CBI ने पर्ल्स ग्रुप के निदेशक हरचंद सिंह गिल को किया गिरफ्तार, 60,000 करोड़ से अधिक धनराशि की ठगी का आरोप

By भाषा | Published: March 7, 2023 01:57 PM2023-03-07T13:57:28+5:302023-03-07T14:10:08+5:30

अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि विदेश में रहने वाले भगोड़े लोगों को वापस लाने के लिए सीबीआई द्वारा शुरू किए गए ‘ऑपरेशन त्रिशूल’ के तहत गिल को फिजी से प्रत्यर्पित करके सोमवार देर रात देश लाया गया।

CBI arrests Pearls Group director Harchand Singh Gill alleges fraud of more than 60,000 cr | CBI ने पर्ल्स ग्रुप के निदेशक हरचंद सिंह गिल को किया गिरफ्तार, 60,000 करोड़ से अधिक धनराशि की ठगी का आरोप

CBI ने पर्ल्स ग्रुप के निदेशक हरचंद सिंह गिल को किया गिरफ्तार, 60,000 करोड़ से अधिक धनराशि की ठगी का आरोप

Highlightsगिल को पोंजी घोटाले की जांच के तहत फिजी से भारत प्रत्यर्पित किया गया है।सीबीआई ने भगोड़ों के वापस देश लाने के लिए ऑपरेशन‘ऑपरेशन त्रिशूल’ चला रखा है।पिछले साल इसकी शुरुआत हुई तब से लगभग 30 भगोड़ों को सफलतापूर्वक भारत लाया चुका है।

नयी दिल्लीः केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पर्ल्स ग्रुप के निदेशक हरचंद सिंह गिल को गिरफ्तार कर लिया है। गिल को पर्ल्स ग्रुप द्वारा कथित रूप से किए गए कई करोड़ रुपए के पोंजी घोटाले की जांच के तहत फिजी से भारत प्रत्यर्पित किया गया है।

अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि विदेश में रहने वाले भगोड़े लोगों को वापस लाने के लिए सीबीआई द्वारा शुरू किए गए ‘ऑपरेशन त्रिशूल’ के तहत गिल को फिजी से प्रत्यर्पित करके सोमवार देर रात देश लाया गया। सीबीआई का दावा है कि पिछले साल इस ऑपरेशन को शुरू किए जाने के बाद से लगभग 30 भगोड़ों को सफलतापूर्वक भारत लाया गया था। इस ऑपरेशन का उद्देश्य इंटरपोल की मदद से अपराधियों और भगोड़ों का पता लगाना और उन्हें वापस लाना है।

एजेंसी ने 19 फरवरी, 2014 में करोड़ों निवेशकों को निवेश के बदले जमीन देकर ठगने के आरोप में पर्ल्स ग्रुप और उसके संस्थापक निर्मल सिंह भंगू के खिलाफ जांच शुरू की थी। एजेंसी ने आरोप लगाया है कि देश भर में निवेशकों को धोखा देकर कंपनी ने 60,000 करोड़ रुपये से अधिक धनराशि की ठगी की। 

Web Title: CBI arrests Pearls Group director Harchand Singh Gill alleges fraud of more than 60,000 cr

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे