सीबीआई ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में पूर्व मंत्री हरिनारायण राय को गिरफ्तार किया

By भाषा | Updated: December 9, 2020 22:21 IST2020-12-09T22:21:46+5:302020-12-09T22:21:46+5:30

CBI arrested former minister Harinarayan Rai in case of disproportionate assets | सीबीआई ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में पूर्व मंत्री हरिनारायण राय को गिरफ्तार किया

सीबीआई ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में पूर्व मंत्री हरिनारायण राय को गिरफ्तार किया

रांची, नौ दिसंबर केन्द्रीय जांच ब्यूरो ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में उच्च न्यायालय से मुकदमा हारने वाले झारखंड के पूर्व मंत्री हरिनारायण राय को बुधवार को देवघर से गिरफ्तार कर लिया।

आय से अधिक संपत्ति के मामले में राय को सीबीआई की विशेष अदालत ने पांच वर्ष कैद की सजा सुनाई थी, जिसके खिलाफ झारखंड उच्च न्यायालय में उनकी अपील चार नवंबर को खारिज हो गयी थी।

राय उच्च न्यायालय में अपनी अपील पर सुनवाई के दौरान जमानत पर रिहा थे।

अदालत ने अपील पर सुनवाई के दौरान हरिनारायण राय को कोई राहत नहीं दी थी और उनके खिलाफ सीबीआई की विशेष अदालत के फैसले को बरकरार रखा था। आज ही सीबीआई ने इस मामले में उनकी पत्नी को भी गिरफ्तार किया है।

राय और उनकी पत्नी को बृहस्पतिवार को जेल भेजे जाने की संभावना है।

सीबीआई की विशेष अदालत ने 1.46 करोड़ रुपये की आय से अधिक संपत्ति के मामले में पूर्व मंत्री राय, उनकी पत्नी सुशीला देवी और भाई संजय कुमार राय को दिसंबर 2016 में पांच-पांच साल की सजा सुनाई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CBI arrested former minister Harinarayan Rai in case of disproportionate assets

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे