Cauvery Water Dispute News: कन्नड़ समर्थक और किसान संगठनों ने 29 सितंबर को कर्नाटक बंद की घोषणा की, जनजीवन प्रभावित होने की आशंका, इन रास्ते पर जानें से बचिए, देखें वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 28, 2023 03:05 PM2023-09-28T15:05:09+5:302023-09-28T15:34:22+5:30

Cauvery Water Dispute News: कर्नाटक रक्षण वेदिके, कन्नड़ चलवली (वटल पक्ष) समेत कन्नड़ संगठनों और विभिन्न किसान संगठनों के शीर्ष संगठन ‘कन्नड़ ओक्कुटा’ ने पूरे राज्य में सुबह से शाम तक बंद का आह्वान किया है।

Cauvery Water Dispute News Pro-Kannada and farmer organizations announce Karnataka bandh on September 29 fear impacting life know guidelines on Friday see video | Cauvery Water Dispute News: कन्नड़ समर्थक और किसान संगठनों ने 29 सितंबर को कर्नाटक बंद की घोषणा की, जनजीवन प्रभावित होने की आशंका, इन रास्ते पर जानें से बचिए, देखें वीडियो

Cauvery Water Dispute News: कन्नड़ समर्थक और किसान संगठनों ने 29 सितंबर को कर्नाटक बंद की घोषणा की, जनजीवन प्रभावित होने की आशंका, इन रास्ते पर जानें से बचिए, देखें वीडियो

Highlightsटाउन हॉल से फ्रीडम पार्क तक व्यापक जुलूस निकाला जाएगा।सभी वर्ग के लोगों के भाग लेने की संभावना है।बंद को ‘‘नैतिक समर्थन’’ दे रहे हैं।

बेंगलुरुः कन्नड़ समर्थक और किसान संगठनों के कावेरी नदी का पानी तमिलनाडु को दिए जाने के विरोध में शुक्रवार को आहूत ‘कर्नाटक बंद’ के मद्देनजर राज्य में, खासतौर से दक्षिणी हिस्से में सामान्य जनजीवन बाधित रहने की आशंका है।

कर्नाटक रक्षण वेदिके, कन्नड़ चलवली (वटल पक्ष) समेत कन्नड़ संगठनों और विभिन्न किसान संगठनों के शीर्ष संगठन ‘कन्नड़ ओक्कुटा’ ने पूरे राज्य में सुबह से शाम तक बंद का आह्वान किया है। बंद के आयोजकों ने बताया कि शहर में टाउन हॉल से फ्रीडम पार्क तक व्यापक जुलूस निकाला जाएगा जिसमें सभी वर्ग के लोगों के भाग लेने की संभावना है।

उन्होंने कहा कि पूरे कर्नाटक में बंद का आह्वान किया गया है और वे राजमार्ग, टोल, रेल सेवाएं और हवाई अड्डे भी बंद कराने की कोशिश करेंगे। विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जनता दल (सेक्यूलर) ने भी बंद को अपना समर्थन दिया है। साथ ही होटलों, ऑटोरिक्शा और कार चालकों के संघों ने भी बंद का समर्थन किया है। कर्नाटक प्रदेश निजी स्कूल संघ के एक पदाधिकारी ने बताया कि वे बंद को ‘‘नैतिक समर्थन’’ दे रहे हैं।

इस बीच, राज्य के परिवहन विभाग ने सरकारी परिवहन निगमों को अपनी सेवाएं जारी रखने का निर्देश दिया है। कुछ कार्यकर्ताओं ने कावेरी का पानी तमिलनाडु को दिए जाने के खिलाफ कावेरी बेसिन वाले जिले मांड्या में बृहस्पतिवार को प्रदर्शन किया। वे पिछले 15 दिन से प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने तमिलनाडु के प्रति नरम रुख अपनाया और वह मामले पर उचित तरीके से ध्यान नहीं दे रही है। 

Web Title: Cauvery Water Dispute News Pro-Kannada and farmer organizations announce Karnataka bandh on September 29 fear impacting life know guidelines on Friday see video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे