कावेरी नदी विभिन्न प्रदूषकों की वजह से हो रही प्रदूषित : आईआईटी मद्रास

By भाषा | Updated: October 7, 2021 20:15 IST2021-10-07T20:15:28+5:302021-10-07T20:15:28+5:30

Cauvery river getting polluted due to various pollutants: IIT Madras | कावेरी नदी विभिन्न प्रदूषकों की वजह से हो रही प्रदूषित : आईआईटी मद्रास

कावेरी नदी विभिन्न प्रदूषकों की वजह से हो रही प्रदूषित : आईआईटी मद्रास

चेन्नई, सात अक्टूबर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास के अनुसंधानकर्ताओं ने दो साल तक किए गए अपने अध्ययन के बाद कहा है कि कावेरी नदी औषधीय प्रदूषकों, निजी देखभाल से संबंधित उत्पादों, अग्निशामकों, भारी धातुओं और कीटनाशकों सहित विभिन्न प्रदूषकों की वजह से प्रदूषित हो रही है।

संस्थान के सिविल इंजीनियरिंग विभाग में प्रोफेसर लिगी फिलिप ने कहा, ‘‘हमारी पड़ताल इस बारे में चिंताजनक है कि औषधीय प्रदूषक समय के साथ मानव स्वास्थ्य और पारिस्थितिकी को किस तरह प्रभावित करते हैं।’’

नदी में प्रदूषण का कारण जानने के लिए दो साल तक अध्ययन करने वाली टीम का नेतृत्व फिलिप ने किया।

अध्ययन में पाया गया कि आर्सेनिक, जिंक, क्रोमियम, सीसा और निकेल जैसी धातुएं कावेरी नदी में प्रदूषण का बड़ा कारण हैं। इसमें पाया गया कि औषधीय प्रदूषक भी नदी को प्रदूषित कर रहे हैं जिनमें आईब्रूफेन, डाइक्लोफेनिक, एटेनोलोल और आइसोप्रेनालाइन, पेरिनड्रोपिल, कैफीन, कार्बामैजेपाइन और सिप्रोफ्लोक्सेसिन जैसी दवाओं से संबंधित तत्व शामिल हैं।

इसके अलावा, निजी देखभाल से संबंधित उत्पाद, अग्निशामक वस्तुएं और कीटनाशक भी नदी में प्रदूषण के लिए जिम्मेदार हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cauvery river getting polluted due to various pollutants: IIT Madras

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे