Nowgam Police Station Blast: नौगाम थाने में कैसे हुआ ब्लास्ट? गृह मंत्रालय ने दिए जांच के आदेश
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 15, 2025 12:44 IST2025-11-15T12:44:17+5:302025-11-15T12:44:25+5:30
Nowgam Police Station Blast: उन्होंने बताया कि इसमें पुलिस थाने को भारी नुकसान पहुंचा है तथा कुछ अन्य इमारतें भी प्रभावित हुई हैं।

Nowgam Police Station Blast: नौगाम थाने में कैसे हुआ ब्लास्ट? गृह मंत्रालय ने दिए जांच के आदेश
Nowgam Police Station Blast: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि जम्मू-कश्मीर के नौगाम पुलिस थाने में हुए एक ‘‘जोरदार’’ आकस्मिक विस्फोट में नौ लोगों की मौत हो गई और 32 अन्य लोग घायल हो गए तथा इस घटना के कारणों की जांच की जा रही है। गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव प्रशांत लोखंडे ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है तथा विस्फोट के कारणों के बारे में कोई अन्य अटकलें लगाने की जरूरत नहीं है।
उन्होंने बताया कि एक आतंकवादी मॉड्यूल की जांच के दौरान विस्फोटक पदार्थों एवं रसायनों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया गया था और उसे श्रीनगर के बाहरी इलाके में स्थित नौगाम पुलिस थाना परिसर के एक खुले क्षेत्र में सुरक्षित रखा गया था। लोखंडे ने बताया कि बरामद विस्फोटकों को मानक और निर्धारित प्रक्रिया के तहत फोरेंसिक और रासायनिक जांच के लिए सौंपा जा रहा था।
उन्होंने बताया कि बरामद सामग्री अत्यधिक मात्रा में होने के कारण यह प्रक्रिया पिछले दो दिन से लगातार जारी थी। संयुक्त सचिव ने कहा कि बरामद सामग्री की ‘‘अस्थिर और संवेदनशील’’ प्रकृति को देखते हुए इस प्रक्रिया को विशेषज्ञों की देखरेख में बहुत सावधानी अंजाम दिया जा रहा था।
लोखंडे ने कहा, ‘‘हालांकि इस प्रक्रिया के दौरान 14 नवंबर (शुक्रवार) की रात लगभग 11 बजकर 20 मिनट पर एक आकस्मिक विस्फोट हुआ। इस दुर्भाग्यपूर्ण आकस्मिक घटना में नौ लोगों की मौत हो गई तथा 27 पुलिसकर्मी, दो राजस्व अधिकारी एवं तीन आम नागरिक घायल हो गए।’’
A deadly Blast at Nowgam Police Station in Srinagar, same station handling Delhi blast case.
— Wasiii 🦅 (@wasi_arain_2000) November 14, 2025
It comes after the Indian Army destroyed Dr. Umer’s home.
🚨 Delhi keeps Provoking #Kashmir then pretends to be shocked when ground shakes.
🚨 This isn’t an ACCIDENT — it’s a REACTION. pic.twitter.com/NX0JinghUY
उन्होंने बताया कि इसमें पुलिस थाने को भारी नुकसान पहुंचा है तथा कुछ अन्य इमारतें भी प्रभावित हुई हैं। संयुक्त सचिव ने कहा, ‘‘दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। इस घटना के कारणों के बारे में कोई और अटकलें लगाने की जरूरत नहीं है।’’