भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ की टीम पर मवेशी तस्करों का हमला, जवान जख्मी, एक बांग्लादेशी मारा गया

By भाषा | Published: July 9, 2019 02:18 AM2019-07-09T02:18:26+5:302019-07-09T02:18:26+5:30

मवेशियों की तस्करी करने वाले 50-60 लोगों के एक समूह ने सीमा की दोनों तरफ से बीएसएफ के गश्ती दल पर हथियारों से हमला कर दिया।

cattle smugglers attack bsf team on indo bangladesh border jawan injured a bangladeshi killed | भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ की टीम पर मवेशी तस्करों का हमला, जवान जख्मी, एक बांग्लादेशी मारा गया

भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ की टीम पर मवेशी तस्करों का हमला, जवान जख्मी, एक बांग्लादेशी मारा गया

पश्चिम बंगाल में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास मवेशियों की तस्करी करने वाले हथियारबंद लोगों की ओर से एक गश्त टीम पर हमला किए जाने के बाद सोमवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गया जबकि जवाबी कार्रवाई में एक बांग्लादेशी शख्स मारा गया।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना सात-आठ जुलाई की दरम्यानी रात उस वक्त हुई जब मवेशियों की तस्करी करने वाले 50-60 लोगों के एक समूह ने सीमा की दोनों तरफ से बीएसएफ के गश्ती दल पर हथियारों से हमला कर दिया।

अधिकारियों ने बताया कि आत्मरक्षा में बीएसएफ को गोलियां चलानी पड़ी। बीएसएफ ने हमलावरों को तितर-बितर करने के लिए पहले अपने ‘पंप-एक्शन’ बंदूकों से दो गैर-जानलेवा गोलियां दागी, लेकिन तस्करों ने 24वीं बटालियन के कांस्टेबल जिया-उल-हक पर बड़े धारदार हथियार ‘डाह’ से हमला कर दिया।

उन्होंने बताया कि हक की बांह और पीठ गंभीर रूप से जख्मी हो गई और इसके कारण उनके शरीर से काफी खून बह चुका था। इसके बाद बीएसएफ की इकाई के कमांडर ने ‘इंसास’ राइफल से फायरिंग के आदेश दे दिए ताकि हमलावरों को जवानों पर और हमला करने से रोका जा सके।

अधिकारियों ने बताया कि फायरिंग में एक बांग्लादेशी शख्स मारा गया। तस्करों की ओर से बीएसएफ जवानों पर किए जाने वाले जानलेवा हमले चिंता का सबब हैं और इस अर्धसैनिक बल ने इस मुद्दे को कई बार अपने बांग्लादेशी समकक्ष के सामने उठाया है।

Web Title: cattle smugglers attack bsf team on indo bangladesh border jawan injured a bangladeshi killed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे