नोएडा में मवेशी चिकित्सक की गोली मार कर हत्या
By भाषा | Updated: December 14, 2021 22:43 IST2021-12-14T22:43:17+5:302021-12-14T22:43:17+5:30

नोएडा में मवेशी चिकित्सक की गोली मार कर हत्या
नोएडा, 14 दिसंबर उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जनपद के थाना दादरी क्षेत्र के गांव नगला नैनसुख में रहने वाले 70 वर्षीय मवेशियों के डॉक्टर की मंगलवार शाम को ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) अमित कुमार सिंह ने बताया कि गांव नगला नयनसुख में रहने वाले 70 वर्षीय डॉ नन्नू की गांव में ही मंगलवार दोपहर बाद तीन बजे के करीब ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी गई।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
डीसीपी ने बताया कि मृतक के परिजनों ने कुछ लोगों पर हत्या का शक जाहिर किया है और पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।
उन्होंने बताया कि यह मामला पुरानी रंजिश से संबंधित हो सकता है। डीसीपी ने बताया कि उक्त घटना के खुलासे के लिए पुलिस की तीन टीमें बनाई गई है। उन्होंने बताया कि गांव में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।