प्रधानमंत्री, गृह मंत्री के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने को लेकर कैथोलिक पादरी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: July 24, 2021 23:18 IST2021-07-24T23:18:14+5:302021-07-24T23:18:14+5:30

Catholic priest arrested for making derogatory remarks against Prime Minister, Home Minister | प्रधानमंत्री, गृह मंत्री के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने को लेकर कैथोलिक पादरी गिरफ्तार

प्रधानमंत्री, गृह मंत्री के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने को लेकर कैथोलिक पादरी गिरफ्तार

तिरूनेलवेली, 24 जुलाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और ‘भारत माता’ के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजक टिप्पणी करने को लेकर कन्याकुमारी जिले में एक कैथोलिक पादरी को गिरफ्तार किया गया है।

फादर जॉर्ज पोनैया ने हाल में अरूमनाई शहर में एक समागम के दौरान कथित तौर पर ये टिप्पणियां की थी।

उनके भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद कई हिंदूवादी संगठनों एवं भारतीय जनता पार्टी ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने बताया कि उन पर भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं और महामारी रोग अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।

इस बीच, भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी की राज्य इकाई के कोषाध्यक्ष एस आर शेखर के नेतृत्व में कोयंबटूर में प्रदर्शन किया और पादरी को उनकी टिप्पणी के लिए गुंडा एक्ट के तहत हिरासत में लेने की मांग की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Catholic priest arrested for making derogatory remarks against Prime Minister, Home Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे