पराली जलाये जाने के लिए पंजाब, हरियाणा के मुख्यमंत्रियों के खिलाफ मामले दर्ज किये जाएं: आप

By भाषा | Updated: November 17, 2020 22:30 IST2020-11-17T22:30:57+5:302020-11-17T22:30:57+5:30

Cases should be registered against the Chief Ministers of Punjab, Haryana for burning stubble: AAP | पराली जलाये जाने के लिए पंजाब, हरियाणा के मुख्यमंत्रियों के खिलाफ मामले दर्ज किये जाएं: आप

पराली जलाये जाने के लिए पंजाब, हरियाणा के मुख्यमंत्रियों के खिलाफ मामले दर्ज किये जाएं: आप

नयी दिल्ली, 17 नवम्बर आम आदमी पार्टी (आप) की नेता आतिशी ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी वायु गुणवत्ता आयोग के साथ-साथ उच्चतम न्यायालय से भी अपील करना चाहती है कि वह पराली जलाये जाने की वजह से दिल्ली में प्रदूषण के लिए स्वत: संज्ञान लें तथा हरियाणा एवं पंजाब के मुख्यमंत्रियों के खिलाफ आपराधिक लापरवाही के लिए मामला दर्ज करें।

आप की प्रवक्ता आतिशी ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब और हरियाणा में पराली जलने के कारण राष्ट्रीय राजधानी के लोग स्वच्छ हवा में सांस नहीं ले पा रहे हैं।

कालकाजी से विधायक आतिशी ने कहा कि पराली जलाने की वजह से होने वाले प्रदूषण ने लोगों के फेफड़ों को और कमजोर कर दिया है, जो पहले से ही कोविड-19 से प्रभावित थे।

आम आदमी पार्टी (आप) की नेता ने कहा, ‘‘हम वायु गुणवत्ता आयोग के साथ ही उच्चतम न्यायालय से भी अपील करना चाहते हैं कि वे मामले पर संज्ञान लें और हरियाणा एवं पंजाब के मुख्यमंत्रियों के खिलाफ मामले दर्ज करें। हम मांग करते हैं कि उनके खिलाफ आपराधिक लापरवाही के मामले दर्ज किए जाने चाहिए। उनकी लापरवाही की वजह से दिल्ली-एनसीआर और पूरा उत्तर भारत एक सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल से पीड़ित है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cases should be registered against the Chief Ministers of Punjab, Haryana for burning stubble: AAP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे