मुजफ्फरनगर, 15 जून उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) की मुजफ्फरनगर जिला इकाई के अध्यक्ष के खिलाफ एक व्यक्ति को धमकाने और गाली देने के आरोप में मंगलवार को यहां प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि रालोद के जिला अध्यक्ष अजित राठी के खिलाफ विपिन कुमार नामक व्यक्ति की शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 504 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
शिकायत में राठी पर अप्रैल में हुए पंचायत चुनाव में पत्नी की हार के बाद फेसबुक पर एक टिप्पणी को लेकर व्यक्ति को धमकाने का आरोप है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।