विधायक के खिलाफ एंटी भूमाफिया अभियान के तहत मामला दर्ज

By भाषा | Updated: December 23, 2020 22:31 IST2020-12-23T22:31:33+5:302020-12-23T22:31:33+5:30

Case registered against MLA under anti-land mafia campaign | विधायक के खिलाफ एंटी भूमाफिया अभियान के तहत मामला दर्ज

विधायक के खिलाफ एंटी भूमाफिया अभियान के तहत मामला दर्ज

भदोही (उत्तर प्रदेश), 23 दिसंबर आगरा जेल में बंद विधायक विजय मिश्रा के खिलाफ एंटी भूमाफिया अभियान के तहत जिले के ऊंज थाना में मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने बुधवार को बताया की नवधन ग्राम समाज के राजस्व निरीक्षक राजेंद्र सिंह की तहरीर पर ज्ञानपुर से निषाद पार्टी के विधायक विजय मिश्रा द्वारा अवैध तरीके से सरकारी ज़मीन पर कब्ज़ा किये जाने की जानकारी मिली थी। जिला अधिकारी के आदेश पर कब्ज़ा की गई ज़मीन 18 दिसंबर को मुक्त कराई गई है।

उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा चलाये जा रहे एंटी भूमाफिया अभियान के अंतर्गत विजय मिश्रा के विरुद्ध जिले के ऊंज थाना में मुकदमा कायम कर लिया गया है।

गौरतलब है कि विजय मिश्रा अपने एक रिश्तेदार की संपत्ति और फर्म पर ज़बरदस्ती हड़पने के दर्ज मुकदमे में गिरफ्तार होकर इस समय आगरा जेल में बंद है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Case registered against MLA under anti-land mafia campaign

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे