महाराष्ट्र में करीब पांच करोड़ की बिजली चोरी के आरोप में पांच के खिलाफ मामला दर्ज

By भाषा | Updated: November 7, 2021 19:12 IST2021-11-07T19:12:53+5:302021-11-07T19:12:53+5:30

Case registered against five in Maharashtra for electricity theft worth Rs 5 crore | महाराष्ट्र में करीब पांच करोड़ की बिजली चोरी के आरोप में पांच के खिलाफ मामला दर्ज

महाराष्ट्र में करीब पांच करोड़ की बिजली चोरी के आरोप में पांच के खिलाफ मामला दर्ज

पालघर (महाराष्ट्र), सात नवंबर महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई में 4.93 करोड़ रुपये की बिजली चोरी के आरोप में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है । एमएसईडीसीएल के अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

महाराष्ट्र प्रदेश बिजली वितरण कंपनी लिमिटेड (एमएसईडीसीएल) के जनसंपर्क पदाधिकारी विजय दुदभाते ने बताया कि विरार थाने में बर्फ की एक फैक्टरी के चार निदेशकों और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ शनिवार को मामला दर्ज किया गया । इस व्यक्ति ने उन्हें बिजली चोरी करने में मदद की थी ।

अधिकारी ने बताया, ‘‘एमएसईडीसीएल की एक टीम ने 30 अक्टूबर को परिसर का औचक निरीक्षण किया तथा वहां रिमोट कंट्रोल और अन्य उपकरण बरामद किए जिनका इस्तेमाल बिजली की चोरी के लिये किया जा रहा था ।’’

उन्होंने बताया कि पिछले 59 महीनों में कंपनी ने 27,84,364 अतिरिक्त यूनिट बिजली का इस्तेमाल किया जिसका मूल्य 4,93,98,460 रूपये है ।

विरार थाने के एक अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Case registered against five in Maharashtra for electricity theft worth Rs 5 crore

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे