बलिया में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर शिक्षक के तौर पर नियुक्त व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज

By भाषा | Published: October 15, 2021 10:38 AM2021-10-15T10:38:58+5:302021-10-15T10:38:58+5:30

Case registered against a person appointed as a teacher on the basis of fake documents in Ballia | बलिया में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर शिक्षक के तौर पर नियुक्त व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज

बलिया में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर शिक्षक के तौर पर नियुक्त व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज

बलिया (उप्र), 15 अक्टूबर बलिया जिले के खेजुरी थाना क्षेत्र में पुलिस ने कथित रूप से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कसमापुर ग्राम स्थित एक प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक के तौर पर नौकरी पाने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह व्यक्ति पिछले 25 साल से प्राथमिक स्कूल में शिक्षक के तौर पर कार्यरत है।

पुलिस ने बताया कि खेजुरी थाना क्षेत्र में मनियर शिक्षा क्षेत्र के कसमापुर गांव स्थित एक प्राथमिक विद्यालय में विनोद कुमार सिंह को कथित रूप से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर 1996 में शिक्षक नियुक्त किया गया था।

थाना प्रभारी पंकज सिंह ने शुक्रवार को बताया कि इस मामले में खण्ड शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश दूबे की शिकायत पर विनोद कुमार सिंह के विरुद्ध बृहस्पतिवार को खेजुरी थाने में नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है ।

उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Case registered against a person appointed as a teacher on the basis of fake documents in Ballia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे