सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा के शिलापट्ट पर स्याही पोतने के मामले में 150 के खिलाफ मामला दर्ज

By भाषा | Updated: September 28, 2021 23:17 IST2021-09-28T23:17:11+5:302021-09-28T23:17:11+5:30

Case registered against 150 for smearing ink on the rockboard of the statue of Emperor Mihir Bhoj | सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा के शिलापट्ट पर स्याही पोतने के मामले में 150 के खिलाफ मामला दर्ज

सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा के शिलापट्ट पर स्याही पोतने के मामले में 150 के खिलाफ मामला दर्ज

नोएडा, 28 सितंबर सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा के शिलापट्ट पर स्याही पोत कर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा सांसद सुरेंद्र नागर, विधायक तेजपाल नागर आदि का नाम मिटाने वाले करीब 150 लोगों के खिलाफ दादरी थाने में विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान कर रही है । उन्होंने बताया कि इस वीडियो में समाजवादी पार्टी के नेता श्याम सिंह भाटी व उनके समर्थक नजर आ रहे हैं ।

अपर पुलिस उपायुक्त विशाल पांडे ने बताया कि इस मामले में 150 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। उन्होंने बताया कि शिलापट्ट पर लगे नामों के ऊपर कालिख पोतकर कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने बताया कि इस मामले में धारा 153, धारा 3, धारा 6 स्पेशल पावर एक्ट, भारतीय दंड विधान की धारा 427, 269, 270, 271 तथा महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Case registered against 150 for smearing ink on the rockboard of the statue of Emperor Mihir Bhoj

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे