पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष और परिजनों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज

By भाषा | Published: September 19, 2021 07:56 PM2021-09-19T19:56:13+5:302021-09-19T19:56:13+5:30

Case of robbery registered against former district panchayat president and relatives | पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष और परिजनों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष और परिजनों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज

एटा (उप्र) 19 सितंबर उत्तर प्रदेश के एटा जिले के थाना अलीगंज क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव और उनके परिजनों के खिलाफ लूट समेत कई सुसंगत धाराओं में पुलिस ने मामला दर्ज किया है। रविवार को पुलिस ने यह जानकारी दी।

एटा के अलीगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि महिला सजला देवी की तहरीर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव, पुष्पेंद्र यादव एवं विनोद यादव, रामखिलाडी और रामलला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

उन्‍होंने बताया कि सजला देवी ने अपनी तहरीर में आरोप लगाया है कि दो जून को डॉक्टर को दिखाकर दवा लेकर वह घर वापस लौट रही थी तभी जुगेंद्र यादव और उनके परिवार के लोगों ने उसे ने घेर लिया और हथियारों की नोक पर अकबरपुर कोट पर सात हजार रुपये लूट लिये।

पुलिस ने बताया कि घटना की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

गौरतलब है कि पिछले पंचायत चुनाव में जुगेंद्र सिंह यादव की पत्नी रेखा यादव सपा उम्मीदवार के रूप में एटा की जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Case of robbery registered against former district panchayat president and relatives

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे