अरुणाचल प्रदेश में नस्लीय टिप्पणी को लेकर यूट्यूबर के खिलाफ मामला दर्ज

By भाषा | Published: May 24, 2021 10:28 PM2021-05-24T22:28:44+5:302021-05-24T22:28:44+5:30

Case filed against YouTuber in Arunachal Pradesh for racist remarks | अरुणाचल प्रदेश में नस्लीय टिप्पणी को लेकर यूट्यूबर के खिलाफ मामला दर्ज

अरुणाचल प्रदेश में नस्लीय टिप्पणी को लेकर यूट्यूबर के खिलाफ मामला दर्ज

ईटागनर, 24 मई अरुणाचल प्रदेश सरकार ने कांग्रेस विधायक के खिलाफ कथित नस्लीय टिप्पणी करने और ''राज्य के लोगों के प्रति द्वेष उत्पन्न करने'' के लिये एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

यूट्यूब चैनल पर ''पारस ऑफिशियल'' के रूप में पहचाने जाने वाले पारस सिंह ने रविवार को की गई पोस्ट में कांग्रेस विधायक निगोंग इरिंग को ''गैर-भारतीय'' और ''राज्य को चीन का हिस्सा'' बताया, जिससे अरुणाचल प्रदेश के साथ-साथ देश के अन्य हिस्सों में आक्रोश उत्पन्न हो गया।

इससे पहले आज दिन में डाली गई एक वीडियो में उसने अपनी टिप्पणियों को लेकर माफी मांगी।

डीजीपी आर. पी. उपाध्याय ने कहा, ''नस्लीय घृणा के लिये पारस के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और ईटानगर की साइबर अपराध शाखा मामले की जांच कर रही है।''

मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने ट्वीट कर यू-ट्यूबर की टिप्पणी की निंदा की और कहा कि ''इस वीडियो का मकसद अरुणाचल प्रदेश की जनता के प्रति द्वेष और घृणा उत्पन्न करना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Case filed against YouTuber in Arunachal Pradesh for racist remarks

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे