अदालत के आदेश पर दारोगा सहित तीन पुलिसकर्मियो के विरुद्द मामला दर्ज
By भाषा | Updated: November 18, 2020 23:05 IST2020-11-18T23:05:29+5:302020-11-18T23:05:29+5:30

अदालत के आदेश पर दारोगा सहित तीन पुलिसकर्मियो के विरुद्द मामला दर्ज
बिजनौर (उप्र), 18 नवंबर एक स्थानीय अदालत के आदेश पर एक दारोगा सहित तीन पुलिसकर्मियों के विरुद्द एक व्यक्ति को अवैध हिरासत में रख कर उसकी जेब से 20 हजार रूपए निकाल लेने का मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस कार्यालय के अनुसार शहर कोतवाली के गांव अगरी निवासी रावेन्द्र ने स्थानीय अदालत में गुहार लगायी थी कि 24 सितंबर को उसे कुंदन अस्पताल के पास सादी वर्दी में आए दारोगा रोहित शर्मा और दो सिपाहियों ने जबरन गाडी में डाल लिया और थाना नगीना ले गये। उसे 25 सितंबर तक अवैध हिरासत मे रखा गया तथा उसकी जेब से 20 हजार रूपए भी निकाल लिए।
अदालत ने बिजनौर कोतवाली को तीनों आरोपी पुलिस वालो के विरुद्द मुकदमा दर्ज कर जांच के आदेश दिए हैं। थाना प्रभारी राजेश सोलंकी के अनुसार प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।