विवाह प्रमाणपत्र जारी करने के लिए रिश्वत मांगने के आरोप में तीन व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज

By भाषा | Published: November 20, 2020 06:38 PM2020-11-20T18:38:51+5:302020-11-20T18:38:51+5:30

Case filed against three persons for demanding bribe for issuing marriage certificate | विवाह प्रमाणपत्र जारी करने के लिए रिश्वत मांगने के आरोप में तीन व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज

विवाह प्रमाणपत्र जारी करने के लिए रिश्वत मांगने के आरोप में तीन व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज

मुंबई, 20 नवम्बर मुंबई में विवाह पंजीयक कार्यालय के दो कर्मचारियों सहित तीन व्यक्तियों के खिलाफ विवाह प्रमाणपत्र जारी करने के लिए कथित तौर पर रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के लिए एक मामला दर्ज किया गया है। यह जानकारी एक अधिकारी ने शुक्रवार को दी।

भ्रष्टाचार रोकथाम ब्यूरो (एसीबी) के अनुसार, आरोपियों में से एक दत्तात्रेय जाधव (50) शिकायतकर्ता को आरोपी लोक सेवक से मिलाने के लिए ले गया और विवाह प्रमाणपत्र के लिए कथित रूप से 3,000 रुपये की मांग की।

अधिकारी ने बताया कि कुछ बातचीत के बाद राशि कम करके 2,000 रुपये की गई और शिकायतकर्ता ने एसीबी से संपर्क किया।

उन्होंने कहा कि बृहस्पतिवार को दक्षिण मुंबई के ओल्ड कस्टम हाउस स्थित विवाह पंजीयक कार्यालय में एक जाल बिछाया गया, जहां जाधव ने कथित तौर पर 2,000 रुपये लिये और तदनुसार लिपिक योगश्री गायकवाड़ (25) ने दस्तावेज तैयार किया और विवाह पंजीयक श्वेता चौधरी (45) ने उस पर हस्ताक्षर किए।

अधिकारी ने कहा कि तीनों के खिलाफ भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Case filed against three persons for demanding bribe for issuing marriage certificate

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे