जींद में बाल विवाह के मामले में किशोरी की मां समेत तीन के खिलाफ मामला दर्ज
By भाषा | Updated: March 17, 2021 22:16 IST2021-03-17T22:16:10+5:302021-03-17T22:16:10+5:30

जींद में बाल विवाह के मामले में किशोरी की मां समेत तीन के खिलाफ मामला दर्ज
जींद, 17 मार्च हरियाणा के जींद में एक किशोरी का बाल विवाह कराने के आरोप में उसकी मां समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने 16 वर्षीय किशोरी की शिकायत पर थाना नरवाना में मामला दर्ज किया है।
शहर थाना नरवाना की जांच अधिकारी सुनीता ने बताया कि किशोरी पहले उसके मामा के पास यहां नरवाना रहती थी, मगर उसकी मां उसे बहला फूसलाकर अपने साथ ले गई और उसकी शादी करवा दी।
उन्होंने बताया कि किशोरी की शिकायत पर उसकी मां, जिस युवक से शादी हुई थी, उसके विरोद्ध तथा एक अन्य जानकार के खिलाफ अपहरण, धमकी देने व बाल विवाह निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।