आईटीआई छात्र की आत्महत्या के लिए तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा
By भाषा | Updated: November 22, 2020 14:48 IST2020-11-22T14:48:31+5:302020-11-22T14:48:31+5:30

आईटीआई छात्र की आत्महत्या के लिए तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा
प्रतापगढ़, 22 नवंबर प्रतापगढ़ जिले के थाना लालगंज कोतवाली पुलिस ने आईटीआई छात्र को कथित रूप से प्रताड़ित कर आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने के मामले में सुसाइड नोट के आधार पर तीन आरोपियों के विरुद्ध शनिवार की रात सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक संजय यादव ने रविवार को बताया कि बेलहा गाँव निवासी धीरेन्द्र उर्फ़ धीरू (20) जिला मुख्यालय स्थित आईटीआई कालेज का छात्र था और इन दिनों घर पर ही रह रहा था।
थाना प्रभारी के अनुसार शनिवार को उसने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दोपहर बाद उसकी माँ गुड्डी देवी खेत से लौटी और खाना देने गई तो कमरा बंद था। रोशनदान से देखा तो शव फांसी पर लटक रहा था। चीख पुकार पर गाँव वाले पहुंचे और दरवाजा तोड़ कर शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारा और पुलिस को सूचित किया।
सूचना पर पुलिस पहुंची तो मौके से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ ,जिसमें उसने गाँव के प्रदीप सिंह व भीष्म सिंह सहित तीन लोंगों को प्रताड़ित करने और आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया है।
यादव ने बताया कि सुसाइड नोट के आधार पर प्रदीप सिंह व भीष्म सिंह सहित तीन आरोपियों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।