हिंसा और बंदूक की संस्कृति को बढ़ावा देने पर पंजाबी गायकों के खिलाफ मामला दर्ज

By भाषा | Published: February 2, 2020 01:21 AM2020-02-02T01:21:28+5:302020-02-02T01:21:28+5:30

पंजाब पुलिस ने शनिवार को कहा कि सोशल मीडिया पर डाले गए एक गाने में कथित तौर पर हिंसा और बंदूक की संस्कृति को प्रोत्साहन देने को लेकर पंजाबी गायकों, शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूस वाला और मनकीरत औलख के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है।

Case filed against Punjabi singers for promoting violence and gun culture | हिंसा और बंदूक की संस्कृति को बढ़ावा देने पर पंजाबी गायकों के खिलाफ मामला दर्ज

पंजाबी गायक शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूस वाला की फाइल फोटो (Image Courtesy: Facebook/@SidhuMooseWala)

Highlightsहिंसा और बंदूक की संस्कृति को प्रोत्साहन देने को लेकर पंजाबी गायकों, शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूस वाला और मनकीरत औलख के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (मनसा) नरेंद्र भार्गव ने कहा कि दोनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबद्ध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पंजाब पुलिस ने शनिवार को कहा कि सोशल मीडिया पर डाले गए एक गाने में कथित तौर पर हिंसा और बंदूक की संस्कृति को प्रोत्साहन देने को लेकर पंजाबी गायकों, शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूस वाला और मनकीरत औलख के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (मनसा) नरेंद्र भार्गव ने कहा कि दोनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबद्ध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भार्गव ने एक वक्तव्य में कहा कि आरंभिक जांच के अनुसार गाने को मनसा जिले में स्थित मुस्सा गांव में मूस वाला के घर पर रिकॉर्ड किया गया था।

गाने की वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर डाली गई थी, जिसे हिंसा और बंदूक की संस्कृति को बढ़ावा देने वाला पाया गया।

भार्गव ने कहा कि मूस वाला का गाना “पखिया पखिया पखिया गन विच पंज गोलियां“ हिंसा और बंदूक की संस्कृति को बढ़ावा देता है।

मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को पंजाबी गानों में हिंसा और बंदूक की संस्कृति के बढ़ते चलन पर चिंता प्रकट की थी।

गौरतलब है कि पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने पंजाब और हरियाणा राज्यों तथा केंद्र शासित क्षेत्र चंडीगढ़ के पुलिस प्रमुखों को निर्देश दिया था कि ऐसे गाने नहीं बजाए जाएं जिनसे शराब, नशीले पदार्थ और हिंसा को बढ़ावा मिलता हो।

Web Title: Case filed against Punjabi singers for promoting violence and gun culture

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे