सलमान खान के खिलाफ मानहानिकारक आरोपों को लेकर कमाल खान पर वाद दायर किया गया: वकील

By भाषा | Updated: May 27, 2021 19:41 IST2021-05-27T19:41:41+5:302021-05-27T19:41:41+5:30

Case filed against Kamal Khan for defamatory allegations against Salman Khan: Advocate | सलमान खान के खिलाफ मानहानिकारक आरोपों को लेकर कमाल खान पर वाद दायर किया गया: वकील

सलमान खान के खिलाफ मानहानिकारक आरोपों को लेकर कमाल खान पर वाद दायर किया गया: वकील

मुंबई, 27 मई बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के वकीलों ने बृहस्पतिवार को कहा कि कमाल आर खान के खिलाफ उनके मुवक्किल द्वारा दायर किया गया मानहानि का कानूनी वाद हाल में रिलीज फिल्म ‘राधे’ की उनकी समीक्षा को लेकर नहीं , बल्कि अभिनेता के विरूद्ध मानहानिकारक आरोप लगाने को लेकर है।

सलमान खान और उनकी कंपनी की ओर से डीएसके लीगल ने यहां एक दीवानी अदालत में कमाल खान के विरूद्ध वाद दायर किया।

सलमान खान ने ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ फिल्म में मुख्य किरदार निभाया है। यह फिल्म 13 मई को ओटीटी मंच पर रिलीज हुई।

डीएसके लीगल ने एक बयान में कहा, ‘‘ कमाल आर खान ने कई ट्वीट किये हैं और वीडियो सोशल मीडिया पर डाले हैं एवं आरोप लगाये हैं कि सलमान खान ने उनपर मानहानि का मुकदमा इसलिए किया क्योंकि उन्होंने फिल्म राधे की समीक्षा की। यह बिल्कुल गलत है। ’’

उसने कहा कि वाद इसलिए दायर किया गया है क्योंकि बचाव पक्ष सलमान खान के विरूद्ध मानहानिकारक आरोप प्रकाशित कर रहे हैं एवं उन्हें सही ठहरा रहे हैं।

अभिनेता की कानूनी टीम ने दावा किया कि कमाल खान पिछले कई महीनों से लगातार सलमान खान के खिलाफ ‘दुर्भावनापूर्ण झूठ फैला रहे हैं और उनकी मानहानि’ कर रहे हैं जिसकी ‘स्पष्ट मंशा अपनी ओर लोगों का ध्यान खींचना है।’

वाद में अभिनेता ने कमाल खान पर सोशल मीडिया पर प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से किसी भी प्रकार के मानहानिकारक वीडियो या पोस्ट डालने से स्थायी रोक लगाने का अनुरोध किया गया है । अभिनेता ने यह भी अपील की कि कमाल खान ऐसे सभी मानहानिकारक पोस्ट शीघ्र हटाए।

मामले की अगली सुनवाई सात जून को होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Case filed against Kamal Khan for defamatory allegations against Salman Khan: Advocate

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे