काजलगांव (असम), छह दिसंबर अपने गठबंधन सहयोगी दल भाजपा की विधायक अंगूरलता डेका के संबंध में अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) के विधायक कमल सिंह नरजारी के खिलाफ रविवार को मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
चिरांग के पुलिस अधीक्षक सुधाकर सिंह ने कहा कि इस मामले में शिकायत प्राप्त होने के बाद बिजनी पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया।
सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि अभद्र कृत्य करने के अलावा मानहानि के साथ ही अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और मामले की जांच जारी है।
विधायक कमल ने शनिवार को बोडोलैंड प्रांतीय परिषद के चुनाव प्रचार अभियान के दौरान अभिनेत्री से राजनेता बनीं डेका के खिलाफ कथित तौर पर अभद्र टिप्पणी की थी।
इसके बाद भाजपा के स्थानीय नेताओं ने रविवार को कमल के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।