खट्टर के काफिले को रोकने के आरोप में 13 किसानों के खिलाफ मामला दर्ज

By भाषा | Published: December 23, 2020 04:12 PM2020-12-23T16:12:11+5:302020-12-23T16:12:11+5:30

Case filed against 13 farmers for stopping Khattar's convoy | खट्टर के काफिले को रोकने के आरोप में 13 किसानों के खिलाफ मामला दर्ज

खट्टर के काफिले को रोकने के आरोप में 13 किसानों के खिलाफ मामला दर्ज

अंबाला, 23 दिसंबर हरियाणा पुलिस ने विभिन्न मामलों में 13 किसानों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिनमें हत्या के प्रयास और दंगे से जुड़े आरोप शामिल हैं। ये किसान केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे, जिन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के काफिले को कथित तौर पर रोका और उन पर डंडे फेंके।

मंगलवार को प्रदर्शनकारी किसानों के एक समूह ने खट्टर को काले झंडे दिखाए, जब उनका काफिला अंबाला शहर से गुजर रहा था।

कुछ किसानों ने खट्टर के काफिले को कथित तौर पर रोकने की कोशिश की, लेकिन पुलिस कुछ समय बाद मुख्यमंत्री को एक सुरक्षित मार्ग पर ले जाने में कामयाब रही।

कुछ सुरक्षाकर्मियों की शिकायत पर मंगलवार देर रात किसानों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि अंबाला सिटी पुलिस ने 13 किसानों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं 307, 147, 148, 149, 186, 353 और 506 के तहत मामला दर्ज किया है।

खट्टर आगामी नगर निकाय चुनाव के प्रचार के लिए मंगलवार को जनसभा करने अंबाला गए हुए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Case filed against 13 farmers for stopping Khattar's convoy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे