दलाल के जरिए 1.5 लाख रुपये में नवजात शिशु खरीदने के आरोप में दंपति समेत तीन पर मामला

By भाषा | Published: November 7, 2019 05:31 PM2019-11-07T17:31:28+5:302019-11-07T17:31:28+5:30

पुलिस ने बताया कि लगभग 50 वर्ष की आयु के दंपति ने मन्नापराई में एक सरकारी अस्पताल से लड़के को खरीदा था। बच्चे के जैविक माता-पिता ने कहा था कि वे बहुत गरीब हैं इसलिए उसकी परवरिश नहीं कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि ‘बॉन्ड पेपर’ पर बच्चे के माता-पिता के हस्ताक्षर के बाद दंपति बच्चे के इलाज के लिए यहां सरकारी अस्पताल आया था।

Case against three including couple for buying newborn for Rs 1.5 lakh through broker | दलाल के जरिए 1.5 लाख रुपये में नवजात शिशु खरीदने के आरोप में दंपति समेत तीन पर मामला

जांच में पता चला कि दलाल एंथनी अम्मल को इसके लिए 20 हजार रुपये मिले थे।

Highlightsदंपति बच्चे के जैविक माता-पिता नहीं हैं क्योंकि महिला ने कहा कि वह बच्चे को स्तनपान नहीं करा सकती।पूछताछ करने पर चिकित्सकों को मालूम चला कि दंपति ने बच्चे को खरीदा था।

तमिलनाडु में एक दलाल के जरिए 1.5 लाख रुपये में नवजात शिशु खरीदने के आरोप में एक दंपति समेत तीन लोगों के खिलाफ बृहस्पतिवार को मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि लगभग 50 वर्ष की आयु के दंपति ने मन्नापराई में एक सरकारी अस्पताल से लड़के को खरीदा था। बच्चे के जैविक माता-पिता ने कहा था कि वे बहुत गरीब हैं इसलिए उसकी परवरिश नहीं कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि ‘बॉन्ड पेपर’ पर बच्चे के माता-पिता के हस्ताक्षर के बाद दंपति बच्चे के इलाज के लिए यहां सरकारी अस्पताल आया था।

चिकित्सकों ने पाया कि दंपति बच्चे के जैविक माता-पिता नहीं हैं क्योंकि महिला ने कहा कि वह बच्चे को स्तनपान नहीं करा सकती। पूछताछ करने पर चिकित्सकों को मालूम चला कि दंपति ने बच्चे को खरीदा था क्योंकि बच्चे को गोद लेने की उनकी कोशिशें नाकाम हो गयी थी और फिर उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

दंपति ने कहा कि वे कुछ साल पहले एक दुर्घटना में अपने 30 साल के बेटे को गंवाने के बाद एक नयी जिंदगी शुरू करने के लिए बच्चा चाहते थे। पुलिस ने बताया कि उन्होंने एक दलाल के जरिए एक दंपति से बच्चे को खरीदा था जो उनका तीसरा बच्चा था। उन्होंने बताया कि जांच में पता चला कि दलाल एंथनी अम्मल को इसके लिए 20 हजार रुपये मिले थे।

Web Title: Case against three including couple for buying newborn for Rs 1.5 lakh through broker

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे