शिक्षिका का यौन शोषण करने के आरोपी कालीन व्यावसायी ने आत्मसमर्पण किया

By भाषा | Updated: January 6, 2021 21:50 IST2021-01-06T21:50:41+5:302021-01-06T21:50:41+5:30

Carpet businessman accused of sexually abusing teacher surrenders | शिक्षिका का यौन शोषण करने के आरोपी कालीन व्यावसायी ने आत्मसमर्पण किया

शिक्षिका का यौन शोषण करने के आरोपी कालीन व्यावसायी ने आत्मसमर्पण किया

भदोही (उप्र), छह जनवरी शादी का झांसा देकर आठ साल तक एक शिक्षिका का कथित तौर पर यौन शोषण करने वाले कालीन व्यावसायी ने मंगलवार को अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। अदालत ने उसे 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि इससे पहले मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आशुतोष की अदालत ने बलात्कार के फरार आरोपी वाजिद को गिरफ्तार करने के लिए दो जनवरी को गैर जमानती वारंट जारी किया था।

भदोही के पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने बुधवार को बताया कि निजी स्कूल में पढ़ाने वाली 30 वर्षीय महिला ने 28 अप्रैल 2019 को मुकदमा दर्ज कराया कि 2011 में वह कालीन निर्यातक वाजिद अली के संपर्क में आई और वाजिद ने शादी का झांसा देकर उससे कई बार बलात्कार किया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में शिक्षिका की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपी तब से फरार था। उन्होंने कहा कि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आशुतोष की अदालत ने इस साल दो जनवरी को उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया।

आरोपी ने मंगलवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Carpet businessman accused of sexually abusing teacher surrenders

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे