मप्र के राजगढ़ जिले में कार पलटी, तीन की मौत, चार घायल

By भाषा | Published: December 11, 2020 02:57 PM2020-12-11T14:57:29+5:302020-12-11T14:57:29+5:30

Car overturns in Rajgarh district of MP, three killed, four injured | मप्र के राजगढ़ जिले में कार पलटी, तीन की मौत, चार घायल

मप्र के राजगढ़ जिले में कार पलटी, तीन की मौत, चार घायल

राजगढ़ (मप्र), 11 दिसंबर मध्यप्रदेश में राजगढ़ जिले से लगभग 42 किलोमीटर दूर जीरापुर-माचलपुर मार्ग पर धतूरिया गाँव के पास बृहस्पतिवार देर रात एक कार के पलट जाने से तीन लोगों की मौत हो गयी और चार अन्य घायल हो गये।

जीरापुर पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक रमाकांत उपाध्याय ने शुक्रवार को बताया कि कार में सवार लोग शादी में शामिल होने के बाद अपने गांव सदलपुर लौट रहे थे तभी संभवत: रेज रफ्तार के कारण उनकी कार पलट गयी।

उन्होंने कहा कि मृतकों की शिनाख्त रोशन डांगी (35), ओमप्रकाश शर्मा (18) और हरिओम डांगी (16) के तौर पर हुई है।

उन्होंने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Car overturns in Rajgarh district of MP, three killed, four injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे