शिमला, 23 जनवरी हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में शनिवार को एक कार खाई में जा गिरी, जिससे इसमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीर ठाकुर ने कहा कि दुर्घटना में जान गंवाने वाले युवा शिमला शहर के अलग-अलग इलाके के रहने वाले थे। मृतकों की पहचान सूरज सूद, आस्था भट्ट और आंचल गुप्ता के रूप में हुई है।
उन्होंने कहा कि कार शिमला में शोघी मैहली बाईपास रोड स्थित एपीजे विश्वविद्यालय और बोलिया के बीच एक खाई में दुर्घटनाग्रस्त हुई।
ठाकुर ने कहा कि मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारण का पता लगाया जा रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।