मध्य प्रदेश में कार पेड़ से टकराई, चार लोगों की मौत

By भाषा | Updated: December 30, 2021 13:13 IST2021-12-30T13:13:10+5:302021-12-30T13:13:10+5:30

Car collides with tree in Madhya Pradesh, four killed | मध्य प्रदेश में कार पेड़ से टकराई, चार लोगों की मौत

मध्य प्रदेश में कार पेड़ से टकराई, चार लोगों की मौत

बैतूल (मप्र), 30 दिसंबर मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में बृहस्पतिवार तड़के एक कार के सड़क किनारे पेड़ से टकरा जाने से इसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गये।

चिचोली पुलिस थाने के प्रभारी अजय सोनी ने बताया कि यह हादसा बैतूल जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर बैतूल-इंदौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित जोगली शुगर मिल के पास उस वक्त हुआ, जब ये लोग एक विवाह समारोह से लौट रहे थे।

उन्होंने कहा कि कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक घायल ने अस्पताल में दम तोड़ा।

सोनी ने बताया कि मृतकों की पहचान राजकुमार चढ़ोकार (38), पत्नी शोभा चढ़ोकार (35), अनिल घोड़की (45) एवं निशांशु घोड़की (23) के रूप में की गई है। ये सभी मध्य प्रदेश के बैतूल के रहने वाले थे।

उन्होंने कहा कि इस हादसे में घायल दो लोगों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Car collides with tree in Madhya Pradesh, four killed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे