उप्र में कार ने मोटसाइकिल को मारी टक्कर: एक व्यक्ति की मौत, दो घायल
By भाषा | Updated: December 11, 2020 17:25 IST2020-12-11T17:25:48+5:302020-12-11T17:25:48+5:30

उप्र में कार ने मोटसाइकिल को मारी टक्कर: एक व्यक्ति की मौत, दो घायल
बलरामपुर, 11 दिसंबर उत्तर प्रदेश में बलरामपुर के उतरौला कोतवाली क्षेत्र में घने कोहरे के कारण शुक्रवार को एक कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि उतरौला गोंडा मार्ग पर भडवाजोत बाजार के पास एक कार और मोटरसाइकिल की आमने सामने की हुई टक्कर में मोटरसाइकिल सवार फैजान अली (16) की मौके पर मौत हो गई जबकि मोटरसाइकिल पर सवार वाहिद अली और अफजल घायल हो गये जिन्हें अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।
सूत्रों ने बताया कि ये तीनों करगहिया गांव के रहने वाले हैं, जो जिम के लिए चमरूपुर बाजार जा रहे थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।