कनाडा का शहर पांच सितंबर को गौरी लंकेश दिवस मनाएगा

By भाषा | Published: September 2, 2021 10:27 PM2021-09-02T22:27:29+5:302021-09-02T22:27:29+5:30

Canadian city to celebrate Gauri Lankesh Day on September 5 | कनाडा का शहर पांच सितंबर को गौरी लंकेश दिवस मनाएगा

कनाडा का शहर पांच सितंबर को गौरी लंकेश दिवस मनाएगा

कनाडा के शहर बर्नाबी ने पांच सितंबर को ‘गौरी लंकेश दिवस’ घोषित किया है, जो दिवंगत पत्रकार को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि होगी। यह जानकारी बृहस्पतिवार को उनकी बहन कविता लंकेश ने दी। कविता ने ‘पीटीआई’ को बताया, ‘‘मुझे घोषणा के बारे में जानकारी मिली है (बर्नाबी से गौरी लंकेश दिवस मनाए जाने के बारे में)।’’ बर्नाबी के महापौर माइक हर्ले के कार्यालय की तरफ से की गई घोषणा के अनुसार गौरी लंकेश एक साहसी भारतीय पत्रकार थीं जो सच्चाई एवं न्याय के साथ थीं, उन्होंने अंधविश्वास एवं सामाजिक बुराइयों को चुनौती दी और अपना जीवन गरीबों एवं वंचितों की सेवा में लगाया। हर्ले ने कहा कि गौरी ने दमन के खिलाफ लड़ाई में और मानवाधिकारों के लिए 2017 में कुर्बानी दी और भारतीय विरासत में आस्था रखने वाले कनाडा के लोग प्रति वर्ष पांच सितंबर को उनकी पुण्यतिथि मनाएंगे। उन्होंने कहा कि बर्नाबी शहर अपने समुदाय की विविधता पर गर्व करता है और भारतीय मूल के जिन कनाडाई लोगों ने शहर के सामाजिक, आर्थिक एवं सांस्कृतिक विकास में योगदान दिया है उन्हें सलाम करता हूं। घोषणा में कहा गया है, ‘‘ इसलिए मैं माइक हर्ले बर्नाबी का महापौर घोषणा करता हूं कि पांच सितंबर को बर्नाबी शहर में ‘‘गौरी लंकेश दिवस’’ मनाया जाएगा।’’ गौरी के भाई इंद्रजीत लंकेश ने भी इस पर खुशी जताई। उन्होंने कहा, ‘‘यह अच्छा है। यह हमारे परिवार के लिए गर्व का क्षण है।’’वामपंथी विचारों की पत्रकार लंकेश ‘गौरी लंकेश पत्रिका’ निकालती थीं। पांच सितंबर 2017 की शाम को बेंगलुरू में उनके घर के बाहर कथित तौर पर हिंदुत्व विरोधी रूख के लिए दो अज्ञात लोगों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Canadian city to celebrate Gauri Lankesh Day on September 5

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :PTI