उत्तराखंड में सल्ट विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रचार अभियान शुरू

By भाषा | Updated: April 9, 2021 18:06 IST2021-04-09T18:06:13+5:302021-04-09T18:06:13+5:30

Campaigning for Salt Assembly by-election in Uttarakhand begins | उत्तराखंड में सल्ट विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रचार अभियान शुरू

उत्तराखंड में सल्ट विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रचार अभियान शुरू

सल्ट (अल्मोडा), नौ अप्रैल उत्तराखंड में सल्ट विधानसभा में 17 अप्रैल को होने वाले उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है और कांग्रेस प्रत्याशी गंगा पंचोली अपने लिए समर्थन् जुटाने के लिये घर—घर संपर्क कर रही है ।

सल्ट से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह जीना का पिछले साल नवंबर में कोविड-19 संक्रमण के कारण निधन हो गया था जिस कारण यहां उपचुनाव हो रहा है ।

इस सीट पर जहां भाजपा ने सहानुभूति को अपने पक्ष में भुनाने के लिए दिवंगत विधायक के बडे भाई महेश जीना को टिकट दिया है वहीं कांग्रेस ने पिछले विधानसभा चुनावों में बहुत कम अंतर से हारी गंगा पंचोली पर ही भरोसा जताया है ।

पचास वर्षीय सुरेंद्र सिंह जीना की पहचान एक युवा और उर्जावान नेता के रूप में थी जो अचानक अपनी पत्नी की कोविड-19 से हुई मृत्यु के करीब एक पखवाडे बाद खुद भी महामारी की चपेट में आकर चल बसे ।

भाजपा मामलों के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा, 'हम केवल सहानुभूति की लहर पर ही यह सीट जीत रहे हैं क्योंकि सुरेंद्र सिंह जीना लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय थे।'

दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से गंगा की स्थानीय अपील पर भरोसा कर रही है । इसके अलावा उसे यह भी यकीन है कि सत्ताधारी भाजपा के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर और कांग्रेस महासचिव व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के सहारे उनकी नैया पार हो जाएगी ।

इस समय दिल्ली के एक अस्पताल में कोविड-19 का उपचार करवा रहे हरीश रावत ने हाल में एक भावुक अपील करते हुए जनता से कहा था कि अगर इस सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हार गई तो यह उनके लिए मृत्यु के समान होगा ।

प्रदेश कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव ने इस संबंध में कहा, ' हम यह सीट जीत रहे हैं क्योंकि भाजपा ने पिछले चार साल में क्षेत्र की जनता के लिए कुछ नहीं किया ।'

लेकिन यहां राजनीतिक प्रेक्षकों का मानना है कि क्षेत्र के पूर्व विधायक रंजीत रावत के पुत्र विक्रम रावत की जगह गंगा पंचोली को टिकट देने की कांग्रेस को भारी कीमत चुकानी पड सकती है । उनका मानना है कि रंजीत रावत की नाराजगी क्षेत्र में कांग्रेस के लिए मुश्किलें बढा सकती है ।

सुरेंद्र सिंह जीना इस क्षेत्र से तीन बार विधायक बन चुके हैं ।

प्रदेश भाजपा प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कहा, 'भाजपा पूरी तरह से संगठित है । हमारा कार्यकर्ता अपनी सीट बरकरार रखने के लिए दिन रात मेहनत कर रहा है जबकि कांग्रेस खेमों में बंटी हुई है । यह बात भाजपा के पक्ष में काम करेगी ।'

हांलांकि, कांग्रेस प्रत्याशी पंचोली ने कहा, 'भाजपा दिल्ली से प्रत्याशी लाई है जो कभी स्थानीय लोगों के संपर्क में नहीं रहे जबकि मैं पूरी तरह से स्थानीय हूं और वर्षों से लोगों की समस्याओं में उनके साथ खडी रही हूं । हमारे सम्मानीय नेता हरीश रावत के आशीर्वाद से यह बात मेरे ही पक्ष में जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Campaigning for Salt Assembly by-election in Uttarakhand begins

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे