सुरंग में अभियान कुछ धीमा हुआ : मुख्यमंत्री रावत

By भाषा | Updated: February 9, 2021 13:46 IST2021-02-09T13:46:49+5:302021-02-09T13:46:49+5:30

Campaign slowed down in tunnel: Chief Minister Rawat | सुरंग में अभियान कुछ धीमा हुआ : मुख्यमंत्री रावत

सुरंग में अभियान कुछ धीमा हुआ : मुख्यमंत्री रावत

देहरादून, नौ फरवरी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को कहा कि सुरंग में बचाव और राहत अभियान कुछ धीमा हुआ है और अब ड्रिल करके रस्सी के सहारे आगे पहुंचने के प्रयास हो रहे हैं।

आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर देहरादून लौटने के बाद मुख्यमंत्री रावत ने संवाददाताओं से कहा कि (सुरंग के)अंदर बहुत बहाव है जिस कारण सोमवार को अभियान में आई तेजी मंगलवार को कुछ धीमी हुई है।

हालांकि, उन्होंने कहा, ‘‘एक प्रयास और हो रहा है कि ड्रिल करके रस्सी के सहारे वहां तक पहुंचा जाए। देखें कहां तक सफलता मिलती है।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि लापता लोगों को ढूंढने का अभियान युद्धस्तर पर जारी है और अब तक मिली जानकारी के अनुसार, 30 शव बरामद हो चुके हैं।

रावत ने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री बांटी जा रही है और कहीं कोई कमी नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास पर्याप्त मात्रा में संसाधन मौजूद हैं। किसी तरह की कोई कमी नहीं है। अभी हमारे पास राहत सामग्री, औषधियां, चिकित्सक, मानवसंसाधन, विशेषज्ञ मौजूद हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Campaign slowed down in tunnel: Chief Minister Rawat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे