CAG Report: आयुष्मान भारत योजना में बड़ी फर्जीवाड़े का हुआ खुलासा, एक ही मोबाइल नंबर से 9 लाख लोगों को मिल रहा इसका फायदा, जानें पूरा मामला

By आजाद खान | Published: August 10, 2023 03:40 PM2023-08-10T15:40:11+5:302023-08-10T15:45:04+5:30

बता दें कि आयुष्मान भारत योजना का लाभ उठाने के लिए मोबाइल से रजिस्ट्रेशन करना जरूरी होता है। ऐसे में इस रजिस्ट्रेशन को लेकर ही फर्जीवाड़ा हुआ है।

CAG Report 9 lakh mobile number registered in one phone in Ayushman Bharat Scheme | CAG Report: आयुष्मान भारत योजना में बड़ी फर्जीवाड़े का हुआ खुलासा, एक ही मोबाइल नंबर से 9 लाख लोगों को मिल रहा इसका फायदा, जानें पूरा मामला

CAG Report: आयुष्मान भारत योजना में बड़ी फर्जीवाड़े का हुआ खुलासा, एक ही मोबाइल नंबर से 9 लाख लोगों को मिल रहा इसका फायदा, जानें पूरा मामला

Highlightsआयुष्मान भारत योजना में बड़ी फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। योजना के लाभ उठा रहे लोगों का एक ही नंबर से रजिस्ट्रेशन किया गया है। बता दें कि एक ही नंबर से रजिस्ट्रेशन कराने वालों में 9 लाख लाभार्थी शामिल है।

Ayushman Bharat Scheme:भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक यानी CAG ने एक रिपोर्ट जारी किया है जिसमें आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। रिपोर्ट में यह कहा गया है कि इस योजना का लाभ उठाने वाले करीब 7.5 लाख लाभर्थी एक ही मोबाइल नंबर से रजिस्टर्ड हैं। 

बता दें कि जिन 7.5 लाख लाभर्थियों ने एक ही नंबर से अपना रजिस्ट्रेशन कराया है वह नंबर फर्जी नंबर है। इस नंबर से कोई भी सिम कार्ड आजतक जारी नहीं किया गया है। यही नहीं रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इस मोबाइल नंबर में सभी 10 नंबर में 9 का अंक (9999999999) है।  ऐसे में इस रिपोर्ट में और क्या-क्या खुलासे हुए है, आइए जान लेते हैं। 

कुछ और रिपोर्ट में क्या कहा गया है

गौर करने वाली बात यह है कि इस फर्जीवाड़े का खुलासा बीआईएस के डेटाबेस को एनालिसिस करने के बाद हुआ है। यही नहीं एक दूसरे रिपोर्ट में यह बात निकल कर सामने आई है कि करीब 1 लाख 39 हजार 300 लोग एक दूसरे नंबर 8888888888 से जुड़े हुए हैं, वहीं 96,046 अन्य लोग भी 90000000 नंबर से जुड़े हुए पाए गए हैं। 

एक दूसरे रिपोर्ट में यह भी साफ हुआ है कि 20 ऐसे नंबर भी है जिससे 10 हजार से लेकर 50 हजार ने अपना रजिस्ट्रेशन करा रखा है और वे इससे जुड़े हुए हैं। बता दें कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए मोबाइल रजिस्ट्रेशन करना जरूरी होता है और मोबाइल के नहीं होने पर इसका लाभ मिलना मुश्किल हो सकता है। 

योजना के लिए कितना जरूरी है मोबाइल नंबर

बता दें कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए मोबाइल नंबर का रजिस्ट्रेशन करना जरूरी है। इस रजिस्ट्रेशन से लाभार्थियों के अस्पताल में भर्ती होने से लेकर उनके डिस्चार्ज होने तक की जानकारी होती है और इनसे ऐसे संपर्क किया जाता है। 
 

Web Title: CAG Report 9 lakh mobile number registered in one phone in Ayushman Bharat Scheme

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे