अमित शाह के कर्नाटक के दौरे के दौरान मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा होगी: सीएम येदियुरप्पा

By भाषा | Updated: January 11, 2020 20:05 IST2020-01-11T20:05:56+5:302020-01-11T20:05:56+5:30

उल्लेखनीय है कि संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के समर्थन में राष्ट्रव्यापी जागरूकता अभियान के तहत शाह का 18 जनवरी को हुबली में विशाल रैली को संबोधित करने का कार्यक्रम है। 

Cabinet expansion will be discussed during Amit Shah's visit to Karnataka: CM Yeddyurappa | अमित शाह के कर्नाटक के दौरे के दौरान मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा होगी: सीएम येदियुरप्पा

अमित शाह के कर्नाटक के दौरे के दौरान मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा होगी: सीएम येदियुरप्पा

Highlightsमुख्यमंत्री ने गुरुवार को कहा था कि वह संभवत: 11 या 12 जनवरी को मंत्रिमंडल विस्तार पर भाजपा नेतृत्व से चर्चा करने के लिए दिल्ली जाएंगेवह राष्ट्रीय नेताओं से मुलाकात का समय मिलने का इंतजार कर रहे हैं।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के मुताबिक मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा के लिए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के साथ नयी दिल्ली में मुलाकात के लिए अभी समय नहीं मांगा गया है। उन्होंने कहा कि वह अगले हफ्ते भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से राज्य के दौरे पर आने पर इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे।

येदियुरप्पा ने पत्रकारों से कहा, ‘‘17 और 18 जनवरी को अमित शाह यहां (कर्नाटक) आएंगे। अगर वह समय देंगे तो मैं वहां (दिल्ली) जाऊंगा या यहीं पर उनसे बात करूंगा और मंत्रिमंडल विस्तार की अनुमति लूंगा एवं उनकी उपस्थिति में जो भी संभव होगा वह करूंगा।’’

मुख्यमंत्री ने गुरुवार को कहा था कि वह संभवत: 11 या 12 जनवरी को मंत्रिमंडल विस्तार पर भाजपा नेतृत्व से चर्चा करने के लिए दिल्ली जाएंगे और वह राष्ट्रीय नेताओं से मुलाकात का समय मिलने का इंतजार कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के समर्थन में राष्ट्रव्यापी जागरूकता अभियान के तहत शाह का 18 जनवरी को हुबली में विशाल रैली को संबोधित करने का कार्यक्रम है। 

Web Title: Cabinet expansion will be discussed during Amit Shah's visit to Karnataka: CM Yeddyurappa

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे