मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण योजना को पांच वर्ष बढ़ाने की मंजूरी दी

By भाषा | Updated: November 24, 2021 16:56 IST2021-11-24T16:56:05+5:302021-11-24T16:56:05+5:30

Cabinet approves extension of National Apprenticeship Training Scheme by five years | मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण योजना को पांच वर्ष बढ़ाने की मंजूरी दी

मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण योजना को पांच वर्ष बढ़ाने की मंजूरी दी

नयी दिल्ली, 24 नवंबर केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण योजना (नेशनल एप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम) को अगले पांच वर्ष के लिये बढ़ाए जाने की बुधवार को मंजूरी दे दी ।

सरकारी बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति (सीसीईए) की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई ।

इसमें कहा गया है कि मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण योजना के तहत शिक्षा मंत्रालय को वर्ष 2021-22 से 2025-26 तक की अवधि के लिये शिक्षुता प्रशिक्षण के तहत मानदेय समर्थन के उद्देश्य से 3,054 करोड़ रूपये की राशि मंजूर की । यह योजना 31 मार्च 2026 तक जारी रहेगी ।

इसमें कहा गया है कि योजना के तहत उद्योगों एवं वाणिज्यिक संगठनों द्वारा करीब 9 लाख प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षित किया जायेगा ।

बयान के अनुसार, इसके तहत इंजीनियरिंग, मानविकी, विज्ञान और वाणिज्य में स्नातक तथा डिप्लोमा कार्यक्रम पूरा करने वाले प्रशिक्षुकों को क्रमशः 9,000 रुपये और 8,000 रुपये प्रति माह की वृत्तिका (स्टाइफंड) दी जाएगी।

इसमें कहा गया है कि सरकार ने अगले पांच वर्षों के लिए 3,000 करोड़ रुपये से अधिक के व्‍यय को मंजूरी दी है, जो पिछले पांच वर्षों के दौरान किए गए व्यय से लगभग 4.5 गुना अधि‍क है। अप्रेंटिसशिप में यह बढ़ा हुआ व्‍यय राष्‍ट्रीय शिक्षा नीति 2020 द्वारा अप्रेंटिसशिप को दिए गए महत्‍व के अनुरूप है।

बयान के अनुसार, इंजीनियरिंग के छात्रों के अलावा मानविकी, विज्ञान और वाणिज्य के छात्रों को भी इस योजना में शामिल करने के लिए राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण योजना (एनएटीएस) के दायरे का और विस्तार किया गया है।

इस योजना का उद्देश्य कौशल से जुड़ी व्यवस्था को मजबूत बनाते हुए कौशल स्तर के मानकों में बढ़ोतरी करना है ताकि अगले पांच वर्षों में लगभग 7 लाख युवाओं को रोजगार उपलब्‍ध कराया जा सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cabinet approves extension of National Apprenticeship Training Scheme by five years

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे