CAB: असम में सेना की 26 टुकड़ियां तैनात, नागरिकता बिल को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 13, 2019 04:06 PM2019-12-13T16:06:37+5:302019-12-13T16:09:13+5:30

CAB protests: नागरिकता बिल को लेकर असम में जारी विरोध प्रदर्शन को देखते हुए वहां सेना की 26 टुकड़ियांं तैनात की गई हैं

CAB protests: 26 Indian Army columns have been deployed in Assam to support the Central Armed Police Forces | CAB: असम में सेना की 26 टुकड़ियां तैनात, नागरिकता बिल को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी

कैब को लेकर असम समेत पूर्वोत्तर के कई राज्यों में जारी हैं विरोध प्रदर्शन

Highlightsअसम में कैब को लेकर जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच वहां सेना की 26 टुकड़ियां तैनात की गईंअसम में इन विरोध प्रदर्शनों में दो लोगों की हुई मौत, कई घायल, 22 तक स्कूल-कॉलेज बंद

नागरिकता संशोधन बिल को लेकर असम और पूर्वोत्तर के राज्यों में भारी विरोध प्रदर्शन जारी हैं। असम में हिंसक प्रदर्शनों को देखते हुए केंद्रीय सशस्त्र बलों के समर्थन के लिए भारतीय सेना की 26 टुकड़ियों को तैनात किया गया है। 

एएनआई के मुताबिक, असम में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए वहां तैनात केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की मदद के लिए सेना की 26 टुकड़ियां तैनात की गई हैं। 


 
असम समेत पूर्वोत्तर के कई राज्यों में जारी है कैब का भारी विरोध

नागरिकता संशोधन बिल का पूर्वोत्तर के तीन राज्यों असम, मेघालय और त्रिपुरा में सबसे ज्यादा विरोध हो रहा है और यहां स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।

असम में इस बिल के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शनों के दौरान पुलिस की गोली से दो प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं। असम में एहतियात के तौर पर 22 दिसंबर तक सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया गया है। 

राज्य के कई जिलों में कर्फ्यू लगा दिया गया है, लेकिन लोग लगातार कर्फ्यू का उल्लंघन कर रहे हैं। 

इन प्रदर्शनों को देखते हुए असम, मेघालय और त्रिपुरा के कई जिलों में मोबाइल और इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा गई है।

नागरिकता बिल को बुधवार को संसद ने पास कर दिया था, जबकि गुरुवार को राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के साथ ही ये कानून बन गया है। इस बिल में पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से 31 दिसंबर 2014 तक भारत आने वाले गैर-मुस्लिम छह समुदाय के शरणार्थियों को भारत की नागरिकता देने का प्रावधान है।

Web Title: CAB protests: 26 Indian Army columns have been deployed in Assam to support the Central Armed Police Forces

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे