CAB 2019: पाकिस्तानी PM इमरान खान को भारत ने दिया जवाब, कहा-अपने यहां अल्पसंख्यकों पर ध्यान दें

By स्वाति सिंह | Updated: December 12, 2019 18:52 IST2019-12-12T18:52:58+5:302019-12-12T18:52:58+5:30

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बृहस्पतिवार को भारत सरकार पर आरोप लगाया कि वह सुनियोजित तरीके से ‘‘हिंदू सर्वोच्चवादी एजेंडा’’ को आगे बढ़ा रही है और ‘‘इससे पहले कि देर हो जाए, विश्व को अवश्य ही कदम उठाना चाहिए।’’ 

CAB 2019: India responded to Pakistan PM Imran Khan, said - pay attention to the minorities here | CAB 2019: पाकिस्तानी PM इमरान खान को भारत ने दिया जवाब, कहा-अपने यहां अल्पसंख्यकों पर ध्यान दें

विदेश मंत्रालय ने कहा 'पाक पीएम इमरान खान द्वारा दिए गए ज्यादातर बयान अनुचित होते हैं।'

Highlightsप्रधानमंत्री इमरान खान के बयान पर भारत ने प्रतिक्रिया दी है।पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने नागरिकता संसोधन विधेयक पर बयान दिया है

नागरिकता संसोधन विधेयक पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के बयान पर भारत ने प्रतिक्रिया दी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कि पाक पीएम के हर बयान पर हमें प्रतिक्रिया देने की कोई जरूरत नहीं है।

उन्होंने कहा 'पाक पीएम इमरान खान द्वारा दिए गए ज्यादातर बयान अनुचित होते हैं।' विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, 'पाक पीएम इमरान खान को बेतुके बयान देने की जगह अपने देश में अल्पसंख्यकों की स्थिति पर ध्यान देना चाहिए। इसके अलावा भारत के आंतरिक मामलों पर बयानबाजी करने से भी बचना चाहिए।'

बता दें कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बृहस्पतिवार को भारत सरकार पर आरोप लगाया कि वह सुनियोजित तरीके से ‘‘हिंदू सर्वोच्चवादी एजेंडा’’ को आगे बढ़ा रही है और ‘‘इससे पहले कि देर हो जाए, विश्व को अवश्य ही कदम उठाना चाहिए।’’ 

खान ने सिलसिलेवार ट्वीट में विवादास्पद नागरिकता (संशोधन) विधेयक का जिक्र किया। उन्होंने ट्विटर पर कहा, ‘‘भारत, (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी के तहत हिंदू सर्वोच्चवादी एजेंडा के साथ सुनियोजित तरीके से आगे बढ़ रहा है।’’ खान ने कहा, ‘‘परमाणु खतरे के तहत पाकिस्तान को धमकियों के साथ यह एजेंडा बड़े पैमाने पर खून-खराबे की ओर ले जाएगा और दुनिया के लिए इसके दूरगामी परिणाम होंगे।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘इससे पहले कि देर हो जाए, विश्व को अवश्य ही इसमें हस्तक्षेप करना चाहिए।’’ खान की इस टिप्पणी पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने नयी दिल्ली में कहा कि पाकिस्तान को भारत के आंतरिक मामलों पर टीका टिप्पणी करने के बजाय (पाकिस्तान में) अल्पसंख्यकों के साथ अपने बर्ताव पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। 

उल्लेखनीय है कि अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान में धार्मिक प्रताड़ना के कारण 31 दिसंबर 2014 तक भारत आए गैर मुस्लिम शरणार्थी -- हिन्दू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई समुदायों के लोगों-- को भारतीय नागरिकता प्रदान करने का इस विधेयक में प्रस्ताव किया गया है। 

Web Title: CAB 2019: India responded to Pakistan PM Imran Khan, said - pay attention to the minorities here

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे