CAA Protest: नेता से लेकर अभिनेता तक, तमिलनाडु में 600 लोगों के खिलाफ FIR

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: December 21, 2019 12:33 PM2019-12-21T12:33:15+5:302019-12-21T12:39:08+5:30

तमिलनाडु में सीएए के विरोध में आईआईटी-एम और लॉयोला कॉलेज जैसे बड़े संस्थानों के छात्र संगठनों ने भी प्रदर्शन शुरू किया, जोकि बाद में मद्रास विश्वविद्यालय तक फैल गया।  

CAA: Tamil Nadu Police book 600 protesters including actors, leaders and students | CAA Protest: नेता से लेकर अभिनेता तक, तमिलनाडु में 600 लोगों के खिलाफ FIR

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsपुलिस सूत्रों ने 41 प्रदर्शनकारियों के नाम का खुलासा किया जिनमें ज्यादातर तमिल राष्ट्रवादी और मुस्लिम संगठनों के प्रमुख हैं।चेन्नई पुलिस ने कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं और उनके छात्र संघ के नेताओं के खिलाफ भी मामला दर्ज किया।

तमिलनाडु में संशोधित नागरिकता कानून (CAA) को लेकर किए गए प्रदर्शन के एक दिन बाद शुक्रवार (20 दिसंबर) को करीब 600 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। पुलिस ने जिन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है उनमें अभिनेता से लेकर नेता और छात्र भी शामिल हैं। 

एचटी की खबर के मुताबिक, पुलिस ने मशहूर गायक टीएम कृष्णा, अभिनेता सिद्धार्थ और विदुथलाई चिरुथाइगल काची (वीसीके) अध्यक्ष और चिदंबरम लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के सांसद थोल तिरुमालवन के खिलाफ भी पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। 

तमिलनाडु में सीएए के विरोध में आईआईटी-एम और लॉयोला कॉलेज जैसे बड़े संस्थानों के छात्र संगठनों ने भी प्रदर्शन शुरू किया, जोकि बाद में मद्रास विश्वविद्यालय तक फैल गया।  

चेन्नई के वल्लुवर कोट्टम इलाके में भारी संख्या में प्रदर्शनकारी जमा हो गए थे। यह जगह चेन्नई में प्रदर्शनों के लिए मशहूर है। 

अनुमति न होने के बावजूद भी प्रदर्शन करने पर प्रदर्शनकारियों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस गैरकानूनी तरीक से जमा होने को लेकर प्रदर्शनकारियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। 

पुलिस सूत्रों ने 41 प्रदर्शनकारियों के नाम का खुलासा किया जिनमें ज्यादातर तमिल राष्ट्रवादी और मुस्लिम संगठनों के प्रमुख हैं।

चेन्नई पुलिस ने कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं और उनके छात्र संघ के नेताओं के खिलाफ भी मामला दर्ज किया। कांग्रेस प्रवक्ता अमेरिकाई नारायणन का नाम भी एफआईआर में शामिल किया गया है।

टीएम कृष्णा ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा था कि भारत सरकार धर्म के आधार पर देश को बांटने की कोशिश कर रही है। जिन नेताओं के खिलाफ प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं, उन्होंने भी सीएए और एनआरसी को लेकर भाषण दिए थे।

Web Title: CAA: Tamil Nadu Police book 600 protesters including actors, leaders and students

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे