भारतीय जनता पार्टी नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थन में और राज्य में कांग्रेस सरकार द्वारा इसे लागू नहीं करने के विरोध में आज (शुक्रवार) राजस्थान में रैली करेगी। भाजपा के प्रदेश मंत्री मुकेश दाधीच ने बताया, ‘‘कानून के समर्थन और राजस्थान में कांग्रेस सरकार द्वारा इसे टाले जाने के विरोध में शुक्रवार को शहीद स्मारक से सिविल लाइन फाटक तक रैली, प्रदर्शन एवं सभा होगी।
इसके बाद भाजपा नेताओं का एक प्रतिनिधि मण्डल भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां के नेतृत्व में राज्यपाल को इस सम्बन्ध में ज्ञापन देगा।’’ उन्होंने बताया कि इस अवसर पर इन तीन देशों से आये विस्थापितों के साथ केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया भी उपस्थित रहेंगे।