CAA के समर्थन में जनता के बीच पहुंची BJP, इंदौर में संघ की बैठक शुरू

By भाषा | Updated: January 5, 2020 19:57 IST2020-01-05T19:57:31+5:302020-01-05T19:57:31+5:30

भाजपा ने सीएए के समर्थन में शहर में जनसम्पर्क अभियान चलाया। इस अभियान में पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन और राज्य में भाजपा के संगठन महामंत्री सुहास भगत समेत कई नेता शामिल हुए और स्थानीय लोगों को सीएए के प्रावधानों की जानकारी दी।

CAA: RSS meeting started in Indore, BJP reached public in support of CAA | CAA के समर्थन में जनता के बीच पहुंची BJP, इंदौर में संघ की बैठक शुरू

CAA के समर्थन में जनता के बीच पहुंची BJP, इंदौर में संघ की बैठक शुरू

HighlightsRSS की तीन दिवसीय आंतरिक बैठक यहां रविवार से शुरू हो गयी।बैठक में भागवत के साथ ही सुरेश भैयाजी जोशी समेत संगठन के करीब 30 पदाधिकारियों के उपस्थित रहने का अनुमान है।

देश के मौजूदा हालात पर चर्चा के लिये राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत की अगुवाई में इस संगठन के शीर्ष पदाधिकारियों की तीन दिवसीय आंतरिक बैठक यहां रविवार से शुरू हो गयी। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में भागवत के साथ ही संघ के सर कार्यवाह (महासचिव) सुरेश भैयाजी जोशी समेत संगठन के करीब 30 शीर्ष पदाधिकारियों के उपस्थित रहने का अनुमान है।

बैठक में अलग-अलग क्षेत्रों में संघ की मौजूदा गतिविधियों की समीक्षा के साथ भविष्य की दशा-दिशा पर भी चर्चा की जा रही है। वैसे संघ द्वारा इस बैठक को "अनौपचारिक" बताया जा रहा है और रविवार को इसकी शुरूआत के बाद इसका आधिकारिक ब्योरा मीडिया से फिलहाल साझा नहीं किया गया है। लेकिन संघ के केंद्रीय नेतृत्व का यह विचार मंथन ऐसे समय हो रहा है, जब संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और संभावित राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के समर्थन और विरोध में देश भर में प्रदर्शन जारी हैं।

संघ की स्थानीय इकाई की ओर से बृहस्पतिवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया था कि संगठन के अखिल भारतीय पदाधिकारियों द्वारा पांच से सात जनवरी के बीच देश के मौजूदा हालात पर "अनौपचारिक चर्चा" की जायेगी। हालांकि, विज्ञप्ति में इसका विशिष्ट ब्योरा नहीं दिया गया था कि यह चर्चा किन विषयों पर केंद्रित होगी।

इस बीच, भाजपा ने सीएए के समर्थन में शहर में जनसम्पर्क अभियान चलाया। इस अभियान में पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन और राज्य में भाजपा के संगठन महामंत्री सुहास भगत समेत कई नेता शामिल हुए और स्थानीय लोगों को सीएए के प्रावधानों की जानकारी दी। भाजपा नेताओं ने सीएए के पक्ष में "भारत सुरक्षा मंच" नाम के संगठन के बैनर तले यहां 12 जनवरी को आयोजित "तिरंगा यात्रा" के लिये शहरवासियों को आमंत्रित भी किया। 

Web Title: CAA: RSS meeting started in Indore, BJP reached public in support of CAA

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे