CAA Protest: यादव ने कहा- 80 करोड़ रुपये की रेलवे संपत्ति क्षतिग्रस्त, हिंसा में शामिल लोगों से वसूली

By भाषा | Published: December 30, 2019 03:49 PM2019-12-30T15:49:38+5:302019-12-30T15:50:44+5:30

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने कहा, ‘‘संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के विरोध में हुए प्रदर्शनों के दौरान रेलवे की 80 करोड़ रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ। इसकी क्षतिपूर्ति उन लोगों से की जाएगी जो आगजनी एवं हिंसा में संलिप्त पाए गए हैं।’’

CAA Protest: Yadav said- Rs 80 crore worth of railway assets damaged, recovery from people involved in violence | CAA Protest: यादव ने कहा- 80 करोड़ रुपये की रेलवे संपत्ति क्षतिग्रस्त, हिंसा में शामिल लोगों से वसूली

इसकी भरपाई आगजनी एवं हिंसा में संलिप्त पाए गए लोगों से की जाएगी।

Highlightsसीएए और प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी एनआरसी के खिलाफ देश भर में हिंसक प्रदर्शन हुए।पुलिस को हिंसा रोकने के लिए सख्त कदम उठाने पड़े। 

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने सोमवार को कहा कि संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शनों के दौरान देश भर में रेलवे की 80 करोड़ रुपये की संपत्ति को नुकसान पहुंचा और इसकी भरपाई आगजनी एवं हिंसा में संलिप्त पाए गए लोगों से की जाएगी।

यादव ने कहा, ‘‘संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के विरोध में हुए प्रदर्शनों के दौरान रेलवे की 80 करोड़ रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ। इसकी क्षतिपूर्ति उन लोगों से की जाएगी जो आगजनी एवं हिंसा में संलिप्त पाए गए हैं।’’ सीएए और प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी एनआरसी के खिलाफ देश भर में हिंसक प्रदर्शन हुए, जिस पर पुलिस को हिंसा रोकने के लिए सख्त कदम उठाने पड़े। 

Web Title: CAA Protest: Yadav said- Rs 80 crore worth of railway assets damaged, recovery from people involved in violence

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे