लाइव न्यूज़ :

CAA Protest: यूपी में 14 लाख रुपये की संपत्ति के नुकसान की वसूली के लिए 28 लोगों को नोटिस, एक हफ्ते में मांगा जवाब

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 25, 2019 08:16 IST

जिन लोगों को नोटिस भेजा गया है उनमें कढ़ाई आदि का काम करने वाले करीगर सहित घूम-घूम कर मसाले आदि भी बेचने वाले शामिल हैं। इनमें से प्रदर्शन और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में कई पहले से पुलिस की हिरासत में हैं।

Open in App
ठळक मुद्दे CAA Protest: सरकारी संपत्ति के नुकसान को वसूलने के लिए 28 लोगों को भेजा गया नोटिसरामपुर जिला प्रशासन ने की शुरुआत, 14.86 लाख रुपये के नुकसान की कही गई बातजिन्हें नोटिस भेजा गया उनमें कढ़ाई-बुनाई और फेरी लगाकर मसाले बेचने वालों के भी नाम

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के प्रदर्शन के दौरान उत्तर प्रदेश में 16 लोगों के मारे जाने की घटना और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 'बदला लेने' की चेतावनी के बीच रामपुर जिला प्रशासन सरकारी संपत्ति के नुकसान को वसूलने की कोशिश में जुट गया है। प्रदर्शन और बवाल के दौरान जिन चीजों का प्रशासन को नुकसान हुआ उसमें पुलिस की मोटरसाइकल, बैरियर्स और डंडे भी शामिल हैं। प्रशासन की ओर से 28 लोगों को नोटिस भेजा गया और पूछा गया है कि क्यों न उनसे 14.86 लाख रुपये के हुए सरकारी संपत्ति के नुकसान को वसूला जाए। 

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार जिन लोगों को नोटिस भेजा गया है उनमें कढ़ाई आदि का काम करने वाले करीगर सहित घूम-घूम कर मसाले आदि भी बेचने वाले भी शामिल हैं। इनमें से प्रदर्शन और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में कई पहले से पुलिस की हिरासत में हैं। रिपोर्ट के अनुसार कढ़ाई करने वाले एक कामगार जमीर की मां मुन्नी बेगम ने बताया कि उनके पास अपने बेटे को हिरासत से निकलने के लिए एक वकील करने के भी पैसे नहीं हैं।

जमीर की मां के अनुसार पुलिस रविवार को नई बस्ती स्थित उनके ङर आई और जमीर को अपने साथ ले गई। जमीर की मां ने कहा, 'उन्होंने बताया भी नहीं कि वे उसे कहां लेकर जा रही हैं। अगले दिन हमें पता चला कि पुलिस ने शनिवार को हुई हिंसा के लिए उसे पकड़ा है और जेल भेज दिया है। मेरा बेटा कक्षा चौथी तक पढ़ा है। वह बेकसूर है। हिंसा वाले दिन वह घर पर था।' जमीर की मां ने साथ बताया कि अभी उन्हें कोई नोटिस नहीं मिला है।

जमीर के पड़ोस में रहने वाले महमूद को भी पुलिस ने हिंसा के मामले में गिरफ्तार किया है। महमूद एक गाड़ी पर घूम-घूम कर मसाले बेचने का काम करता है। महमूद के रिश्तेदार फहीम भी कहते हैं कि हिंसा वाले दिन वह घर पर था।

रामपुर में बिलासपुर गेट के पास रहने वाले मजदूर पप्पू की पत्नी सीमा भी कहती हैं कि उनके पति को पुलिस बिना किसी वजह के पकड़ कर ले गई। सीमा का भी दावा है कि उनके पति हिंसा के दिन घर पर थे। सीमा के अनुसार कोई भी उनकी बातें सुनने को तैयार नहीं है।

CAA Protest: 28 लोगों को भेजा गया नोटिस

रामपुर जिला मजिस्ट्रेट आंजनेय कुमार सिंह ने बताया, 'हमने 28 लोगों को नोटिस जारी किये हैं जिनकी भूमिका हिंसा में नजर आती है। पुलिस ने इसके खिलाफ सबूत पेश किए। सभी 28 लोगों को एक हफ्ते में जवाब देने को कहा गया है। अगर जवाब नहीं आता है तो उनके खिलाफ वसूली का काम शुरू हो जाएगा। इन 28 में से कुछ को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि दूसरों को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है। कोई आरोपी या उसका परिवार इस बात का सबूत पेश कर सकता है कि उन्हें गलत तरीके से फंसाया गया है।' 

जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि इलहाबाद हाई कोर्ट के एक निर्देश के आधार पर राज्य सरकार की ओर से जारी आदेश के बाद नोटिस जारी किया गया। इस नोटिस को स्थानीय पुलिस की ओर उपलब्ध कराई गई जानकारी के आधार पर जारी किया गया। पुलिस के पास वीडिय क्लिप हैं। ये मीडिया हाउस और स्थानीय निवासियों से भी हासिल किए गये हैं। पुलिस ने कई जगहों से सीसीटीवी फुटेज भी निकाले हैं।

CAA Protest: नोटिस में 14,86,500 रुपये के नुकसान की बात

इस नोटिस में 14,86,500 रुपये के सरकारी संपत्ति के नुकसान की बात कई गई है। इसमें भोट पुलिस स्टेशन की एक जीप (750,000), एक सब इंस्पेक्टर की 65 हजार की मोटरसाइकिल, सिटी कोतवाल पुलिस स्टेशन की 90 हजार की मोटरसाइकिल, वायरलेस सेट, हूटर/लाउडस्पीकर, 10 डंडे, तीन हेलमेट और शरीर को रक्षा देने वाले तीन कवच के नुकसान की बात कही गई है।

टॅग्स :कैब प्रोटेस्टउत्तर प्रदेशयोगी आदित्यनाथनागरिकता संशोधन कानून
Open in App

संबंधित खबरें

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

भारतमुजफ्फरनगर की मस्जिदों से 55 से ज्यादा लाउडस्पीकर हटाए गए

भारत अधिक खबरें

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो