CAA Protest: केरल सीएम और विपक्षी नेता पर बरसे केंद्रीय मंत्री, कहा-प्रदर्शन को सड़कों तक ले जाना ‘‘अराजकतावादियों की खासियत’’

By भाषा | Updated: December 22, 2019 14:43 IST2019-12-22T14:43:50+5:302019-12-22T14:43:50+5:30

केरल में राजनीतिक धुर-विरोधी विजयन और चेन्नीथला क्रमश: वाम और कांग्रेस पार्टी से हैं और उन्होंने हाल में सीएए के खिलाफ संयुक्त प्रदर्शन किया था। प्रदर्शन के दौरान उन्होंने भाजपा के नेतृत्व वाले राजग, आरएसएस और संघ परिवार पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया था कि यह संशोधन लोगों को बांटने और एक धार्मिक देश बनाने के उनके एजेंडा के तहत किया गया है।

CAA Protest: Union minister lashes out at Kerala CM and opposition leader, said to take the protest to the streets "typical of anarchists" | CAA Protest: केरल सीएम और विपक्षी नेता पर बरसे केंद्रीय मंत्री, कहा-प्रदर्शन को सड़कों तक ले जाना ‘‘अराजकतावादियों की खासियत’’

संवैधानिक पदों पर बैठे लोग खुद अराजकतावादी बनने की कोशिश करते हैं तो कानून व्यवस्था के लिए कौन उनसे संपर्क करेगा।

Highlightsकेरल के मुख्यमंत्री को राष्ट्रपति द्वारा हस्ताक्षरित पारित कानून के खिलाफ कुछ मतभेद हैं तो वे इसे बेहतर तरीके से कह सकते हैं।लेकिन प्रदर्शन को सड़कों पर ले जाना अराजकतावादियों की खासियत बन गई है।

केंद्रीय विदेश एवं संसदीय मामलों के राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने नागरिकता (संशोधन) कानून (सीएए) के विरोध में प्रदर्शन को लेकर रविवार को केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन और राज्य में विपक्षी कांग्रेस के नेता रमेश चेन्नीथला की आलोचना की और कहा कि प्रदर्शन को सड़कों तक ले जाना ‘‘अराजकतावादियों की खासियत’’ है।

केरल में राजनीतिक धुर-विरोधी विजयन और चेन्नीथला क्रमश: वाम और कांग्रेस पार्टी से हैं और उन्होंने हाल में सीएए के खिलाफ संयुक्त प्रदर्शन किया था। प्रदर्शन के दौरान उन्होंने भाजपा के नेतृत्व वाले राजग, आरएसएस और संघ परिवार पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया था कि यह संशोधन लोगों को बांटने और एक धार्मिक देश बनाने के उनके एजेंडा के तहत किया गया है।

मुरलीधरन ने कहा, ‘‘अगर केरल के मुख्यमंत्री को राष्ट्रपति द्वारा हस्ताक्षरित पारित कानून के खिलाफ कुछ मतभेद हैं तो वे इसे बेहतर तरीके से कह सकते हैं। लेकिन प्रदर्शन को सड़कों पर ले जाना अराजकतावादियों की खासियत बन गई है।’’

उन्होंने कहा कि जब संवैधानिक पदों पर बैठे लोग खुद अराजकतावादी बनने की कोशिश करते हैं तो कानून व्यवस्था के लिए कौन उनसे संपर्क करेगा। केंद्रीय मंत्री ने यहां लोकसेवा आयोग की भाजपा के कर्मचारियों की शाखा के एक राज्य सम्मेलन को संबोधित किया। 

Web Title: CAA Protest: Union minister lashes out at Kerala CM and opposition leader, said to take the protest to the streets "typical of anarchists"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे