CAA Protest: विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर दिल्ली के इन इलाकों में बंद हुआ इंटरनेट-मोबाइल कॉलिंग-एसएमएस सेवा
By स्वाति सिंह | Updated: December 19, 2019 15:23 IST2019-12-19T14:46:55+5:302019-12-19T15:23:00+5:30
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने निर्देश दिया था कि प्रदर्शन के मद्देनजर उत्तर और मध्य जिलों के चारदीवारी वाले शहर, मंडी हाउस, सीलमपुर, जाफराबाद, मुस्तफाबाद, जामिया नगर, शाइन बाग और बवाना में आज सुबह से वॉयस, एसएमएस, इंटरनेट सेवाएं रोक दी जाएंगी।

पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कुछ विरोध प्रदर्शन हुए जो वॉट्सऐप ग्रुपों के माध्यम से लोगों को इकट्ठा करके आयोजित किए गए थे
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शनों का दौर जारी है। लेफ्ट विंग ने देश के अलग-अलग हिस्सों में बंद का आह्वान किया है। इसी बीच एयरटेल ने जानकारी दी है कि सरकारी आदेश की वजह से दिल्ली के कुछ इलाकों में कॉल, एसएमएस और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। सरकार के आदेश के बाद रोक को हटा दी जाएगी। एयरटेल के साथ ही वोडाफोन आइडिया और रिलायंस जियो ने भी दिल्ली के कुछ इलाकों में कॉलिंग, एसएमएस और मोबाइल इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया है।
भारती एयरटेल के संस्थापक सुनील भारती मित्तल ने कहा दिल्ली के कुछ हिस्सों में इंटरनेट सेवाओं पर रोक है। हम सरकार के आदेश से बंधे हैं। हम उनके आदेश का पालन कर रहे हैं।'
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने निर्देश दिया था कि प्रदर्शन के मद्देनजर उत्तर और मध्य जिलों के चारदीवारी वाले शहर, मंडी हाउस, सीलमपुर, जाफराबाद, मुस्तफाबाद, जामिया नगर, शाइन बाग और बवाना में आज सुबह से वॉयस, एसएमएस, इंटरनेट सेवाएं रोक दी जाएंगी। वहीं यह भी बताया जा रहा है कि टेलिकॉम कंपनियों ने दिल्ली के मंडी हाउस, सीलमपुर, जाफराबाद, मुस्तफाबाद, जामिया नगर, शाहीन बाग और बवाना में सेवाएं रोक दी हैं।
Sunil Bharti Mittal, Founder Chairman, Bharti Airtel, on internet services halted in some parts of Delhi : We are bound by the order of the government. We are following their order. pic.twitter.com/Q7Qtd6u97H
— ANI (@ANI) December 19, 2019
समाचार एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कुछ विरोध प्रदर्शन हुए जो वॉट्सऐप ग्रुपों के माध्यम से लोगों को इकट्ठा करके आयोजित किए गए थे, लेकिन कोई भी संगठन इन विरोध प्रदर्शनों की जिम्मेदारी लेने के लिए सामने नहीं आया है। कुछ स्थानों की पहचान की गई जहां अधिकारियों ने नियमित खुफिया जानकारी देने के लिए कहा है।
Delhi Police Special Cell had directed on 18Dec that voice, SMS,internet services be halted from 9am to 1pm today,in walled city areas of north¢ral districts,Mandi House,Seelampur,Jafrabad,Mustafabad, Jamia Nagar, Shaeen Bagh&Bawana, in view of prevailing law&order situation pic.twitter.com/Qk2sk0TKI1
— ANI (@ANI) December 19, 2019
बता दें दिल्ली पुलिस ने संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन से पहले, लाल किले के आसपास सीआरपीसी की धारा 144 के तहत बृहस्पतिवार को निषेधाज्ञा लागू कर दी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लाहौरी गेट, कश्मीरी गेट और कोतवाली पुलिस थाने इस निषेधाज्ञा आदेश के दायरे में आएंगे। पुलिस कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए लाल किले के आसपास विरोध प्रदर्शन की अनुमति देने से पहले ही इंकार कर चुकी है। लेकिन प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे विरोध रैली निकालेंगे। संशोधित नागरिकता कानून के विरोध में प्रदर्शनों के मद्देनजर बृहस्पतिवार को दिल्ली के 14 मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिए गए हैं।
इससे पहले डीएमआरसी ने सात मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश और निकास द्वार बंद रहने की जानकारी दी थी। ये मेट्रो स्टेशन लाल किला, जामा मस्जिद, चांदनी चौक, जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय, जसोला विहार, शाहीन बाग और मुनीरका हैं। इसके बाद डीएमआरसी के नए ट्वीट में कहा है, ‘‘ पटेल चौक, लोक कल्याण मार्ग, उद्योग भवन, आईटीओ, प्रगति मैदान और खान मार्केट मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश और निकास द्वार बंद रहेंगे।’’ केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन के दरवाजे भी बंद हैं लेकिन यात्रियों के लिए ट्रेन बदलने की सुविधा उपलब्ध है।