CAA विरोध प्रदर्शन के दौरान मारे गए लोगों के परिजनों के मिलने से पुलिस ने रोका, मेरठ बॉर्डर से ही वापस लौटे राहुल-प्रियंका

By स्वाति सिंह | Published: December 24, 2019 02:26 PM2019-12-24T14:26:00+5:302019-12-24T17:41:54+5:30

राहुल और प्रियंका को उन लोगों के परिवारों से मुलाकात करनी थी जो हाल ही में संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ हुए प्रदर्शन के दौरान मारे गए थे।

CAA Protest: Congress Rahul Gandhi-Priyanka Gandhi Vadra were stopped outside Meerut by Police | CAA विरोध प्रदर्शन के दौरान मारे गए लोगों के परिजनों के मिलने से पुलिस ने रोका, मेरठ बॉर्डर से ही वापस लौटे राहुल-प्रियंका

CAA विरोध प्रदर्शन के दौरान मारे गए लोगों के परिजनों के मिलने से पुलिस ने रोका, मेरठ बॉर्डर से ही वापस लौटे राहुल-प्रियंका

Highlightsराहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को पुलिस ने मेरठ जाने से रोका राहुल और प्रियंका को CAA के खिलाफ हुए प्रदर्शन के दौरान मारे गए लोगों के परिजनों से मिलना था

 कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को पुलिस ने मंगलवार को उस वक्त कथित तौर पर रोक दिया जब वे संशोधित नागरिकता कानून विरोधी प्रदर्शन में मारे गए लोगों के परिवारों से मिलने मेरठ जा रहे थे। कांग्रेस सूत्रों ने यह जानकारी दी।

राहुल और प्रियंका को उन लोगों के परिवारों से मुलाकात करनी थी जो हाल ही में संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ हुए प्रदर्शन के दौरान मारे गए थे। इससे पहले गत रविवार को प्रियंका ने बिजनौर में भी उन दो युवकों के परिवारों से मुलाकात की थी जो प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा में मारे गए थे।

पुलिस द्वारा रोके जाने के संबंध में राहुल गांधी ने कहा, ‘‘हमें कोई ऑर्डर नहीं दिखाया गया। सिर्फ हमें वापस जाने के लिए कहा गया।’’ राहुल और प्रियंका के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी भी मौजूद थे। तिवारी ने बताया, ‘‘पहले हमारे नेताओं को मुरादनगर में रोका गया। फिर मेरठ के बाहर रोका गया। प्रशासन ने कहा कि अभी स्थिति ठीक नहीं है और नेताओं के जाने से अशांति पैदा हो सकती है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे नेता तो सिर्फ उन परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करने जा रहे थे जिनके परिजन हाल ही में मारे गए हैं।’’

तिवारी के मुताबिक प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि अगले दो-तीन दिनों में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को मेरठ जाने की अनुमति दी जाएगी। मेरठ में वरिष्ठ कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने बताया कि राहुल और प्रियंका को पुलिस ने दिल्ली रोड स्थित परतापुर थाने के पास रोका। उनके अनुसार, राहुल ने कहा कि वह लिसाड़ी गेट में उन पांच लोगों के घर जाना चाह रहे हैं जिनके बच्चे संशोधित नागरिकता कानून विरोधी प्रदर्शन के दौरान मारे गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उनके सहित केवल तीन ही लोग पीड़ित परिवारों के परिजनों से मिलने जाएंगे। मसूद ने बताया कि पुलिस ने उन्हें आगे जाने से मना किया।

इस दौरान राहुल-प्रियंका काले रंग की इनोवा कार में बैठे रहे और संवाददाताओं के किसी भी सवाल का जवाब नही दिया। संवाददाता उनसे मेरठ में हिंसा के दौरान पांच लोगों की मौत को लेकर सवाल पूछ रहे थे। वरिष्ठ कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने कहा कि दो दिन बाद राहुल और प्रियंका दोबारा आएंगे। उन्होंने कहा कि परतापुर पर रोके जाने के बाद पीड़ित परिजनों से प्रियंका ने फोन पर बात की है। बाद में मसूद और कांग्रेस के एक अन्य नेता पंकज मलिक ने पीड़ितों से मुलाकात की। उधर खत्‍ता रोड पर राहुल और प्रियंका के इंतजार में मृतक मोहसिन के घर के बाहर लोग जमा हो गए थे।

इस बीच मेरठ प्रशासन ने एक प्रेस नोट जारी कर धारा 144 लागू होने की दलील देते हुए राहुल-प्रियंका को रोके जाने की बात कही है । इस प्रेस नोट के अनुसार थाना परतापुर क्षेत्र में राहुल-प्रियंका को यह नोटिस दिखाया गया। नोटिस में कहा गया कि जनपद में धारा 144 लागू है तथा कानून व्यवस्था की दृष्टि से स्थिति अति संवेदनशील है। प्रेस नोट के अनुसार, नोटिस में यह भी कहा गया है ‘‘यदि आपके आगमन से विधि व्यवस्था संबंधी कोई प्रतिकूल स्थिति उत्पन्न होती है तो इसका सम्पूर्ण दायित्व आपका भी माना जाएगा।’’

उल्लेखनीय है कि संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ पिछले हफ्ते मेरठ समेत उप्र के कई शहरों में हिंसक प्रदर्शन हुए थे। इस दौरान भीड़ ने इस्लामाबाद पुलिस चौकी को फूंक दिया और कई गाड़ियों में आग लगा दी गई थी। प्रदर्शन के दौरान हिंसा में मेरठ में 5 प्रदर्शनकारियों की मौत हुई थी जबकि तीन पुलिसवालों को भी गोली लगी थी। गत रविवार को प्रियंका ने बिजनौर में उन दो युवकों के परिवारों से मुलाकात की थी जो प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा में मारे गए थे। प्रियंका ने सोमवार को इन दोनों युवकों को ‘शहीद’ करार दिया था और कहा था कि इनके नाम पर सभी लोग संकल्प लें कि संविधान की रक्षा की जाएगी। कांग्रेस संशोधित नागरिकता कानून को ‘असंवैधानिक’ करार देते हुए इसका खुलकर विरोध कर रही है। पार्टी ने इसी मुद्दे पर सोमवार को दिल्ली में राजघाट पर सत्याग्रह किया था।

(भाषा इनपुट के साथ)

Read in English

Web Title: CAA Protest: Congress Rahul Gandhi-Priyanka Gandhi Vadra were stopped outside Meerut by Police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे