CAA Protest: नागरिकता कानून के विरोध के बीच दिल्ली में कैब किराये में उछाल, 20 मेट्रो स्टेशन बंद

By भाषा | Updated: December 20, 2019 00:48 IST2019-12-20T00:48:33+5:302019-12-20T00:48:33+5:30

लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थानों तक जाने के लिए दोहरी मुसीबतों का सामना करना पड़ा क्योंकि एक तरफ जहां आटोरिक्शा में सामान्य से दोगुना किराया लगा वहीं कैब चालकों ने गंतव्यों तक जाने से मना कर दिया ।

CAA Protest: Cab fares surge amid opposition to citizenship law, 20 metro stations closed | CAA Protest: नागरिकता कानून के विरोध के बीच दिल्ली में कैब किराये में उछाल, 20 मेट्रो स्टेशन बंद

CAA Protest: नागरिकता कानून के विरोध के बीच दिल्ली में कैब किराये में उछाल, 20 मेट्रो स्टेशन बंद

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ गुरूवार को जारी विरोध प्रदर्शन के बीच आटोरिक्शा चालकों ने किराया बढ़ा दिया वहीं कैब चालक लुटियन क्षेत्र में आने से इंकार करते रहे ।

दिल्ली में विरोध प्रदर्शन के कारण 20 मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया गया था और इसके बाद लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थानों तक जाने के लिए दोहरी मुसीबतों का सामना करना पड़ा क्योंकि एक तरफ जहां आटोरिक्शा में सामान्य से दोगुना किराया लगा वहीं कैब चालकों ने गंतव्यों तक जाने से मना कर दिया ।

एक मीडियाकर्मी ने बताया कि आर के आश्रम मार्ग से संसद मार्ग आने के लिए नियमित किराया 40 रुपये है लेकिन उन्हें आज 100 रुपये देने पड़े । एक अन्य यात्री ने बताया कि कैब चालकों ने संसद मार्ग या उसके आसपास के इलाकों में जाने से मना कर दिया ।

कुछ लोगों को लुटियन दिल्ली में स्थित कार्यालय आने के लिए खासा किराया देना पड़ा । मयूर विहार से जहां आम तौर पर 130 रुपये लगते हैं वहीं लोगों को संसद मार्ग आने के लिए 200 से अधिक रुपये चुकाने पड़े ।

Web Title: CAA Protest: Cab fares surge amid opposition to citizenship law, 20 metro stations closed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे