CAA Protest: गाजियाबाद में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर 24 घंटे की रोक, हिंसक प्रदर्शनों के मद्देनजर उठाया ये कदम

By भाषा | Updated: December 19, 2019 23:21 IST2019-12-19T23:21:51+5:302019-12-19T23:21:51+5:30

एक अधिकारी ने यह जानकारी दी कि सांप्रदायिक शांति और सद्भाव को बिगाड़ने के उद्देश्य से सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने वाले संदेशों से बचने के लिए यह कार्रवाई की गई है।

CAA Protest: 24-Hour Ban on Mobile Internet Services in Ghaziabad | CAA Protest: गाजियाबाद में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर 24 घंटे की रोक, हिंसक प्रदर्शनों के मद्देनजर उठाया ये कदम

CAA Protest: गाजियाबाद में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर 24 घंटे की रोक, हिंसक प्रदर्शनों के मद्देनजर उठाया ये कदम

उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में नए नागरिकता कानून के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर गाजियाबाद में गुरुवार रात 10 बजे से 24 घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी गयी है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सांप्रदायिक शांति और सद्भाव को बिगाड़ने के उद्देश्य से सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने वाले संदेशों से बचने के लिए यह कार्रवाई की गई है। अधिकारी ने कहा कि जिला मजिस्ट्रेट अजय शंकर पांडे ने मोबाइल फोन सेवा प्रदाताओं को शुक्रवार रात 10 बजे तक इंटरनेट सेवाएं स्थगित करने का निर्देश दिया है।

उन्होंने कहा कि जिला मजिस्ट्रेट ने जिले में हिंसा और आगजनी की किसी भी आशंका को टालने के लिए यह कार्रवाई की है।

Web Title: CAA Protest: 24-Hour Ban on Mobile Internet Services in Ghaziabad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे