CAA Protest: यूपी में अब तक 11 की मौत, करीब 10000 लोगों पर FIR, 600 से ज्यादा प्रदर्शनकारी अरेस्ट
By भाषा | Updated: December 21, 2019 16:18 IST2019-12-21T16:18:59+5:302019-12-21T16:18:59+5:30
अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि मेरठ जिले से चार लोगों की मौत की खबर है। कानपुर में दो लोगों की मौत हुई है। वाराणसी में प्रदर्शन के दौरान भगदड़ में आठ साल के एक बच्चे की मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि जुमे की नमाज के बाद राज्य के विभिन्न जिलों में पुलिस के साथ संघर्ष में छह लोगों की मौत हो गयी । प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया और वाहनों को आग लगा दी।

अग्रवाल ने बताया कि पूरे शहर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में संशोधित नागरिकता कानून के विरोध में हुए हिंसक प्रदर्शनों में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गयी है जिनमें आठ साल का बच्चा भी शामिल है।
अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि मेरठ जिले से चार लोगों की मौत की खबर है। कानपुर में दो लोगों की मौत हुई है। वाराणसी में प्रदर्शन के दौरान भगदड़ में आठ साल के एक बच्चे की मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि जुमे की नमाज के बाद राज्य के विभिन्न जिलों में पुलिस के साथ संघर्ष में छह लोगों की मौत हो गयी । प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया और वाहनों को आग लगा दी।
Varanasi SSP Prabhakar Chaudhary: 54 people have been arrested.10-12 people among those who were arrested on Dec 19 were from outside district or state. #CitizenshipAmendmentActpic.twitter.com/6RwI9xcBDw
— ANI UP (@ANINewsUP) December 21, 2019
देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन जारी है। यूपी में हालात काफी खराब हैं। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। प्रदेश भर में करीब 10000 लोगों पर FIR दर्ज किए गए हैं, जबकि 600 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है। अकेले मेरठ जोन में 250 लोग गिरफ्तार किए गए हैं।
कानपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल ने बताया कि एक और व्यक्ति की शनिवार को मौत हो गयी। इस प्रकार शुक्रवार से अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर दो हो गयी है। दोनों मृतकों की पहचान हो गयी है। अग्रवाल ने बताया कि पूरे शहर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
Rampur: Police used tear gas shells against protesters after they pelted stones during protest against #CitizenshipAmendmentAct, earlier today. pic.twitter.com/IHF1cYa3OM
— ANI UP (@ANINewsUP) December 21, 2019
विशेषकर संवेदनशील इलाकों में सतर्कता बरती जा रही है। शांति व्यवस्था कायम करने में सहयोग के लिए वरिष्ठ अधिकारी धर्म गुरुओं के संपर्क में हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार देर रात जारी बयान में पूरे प्रदेश में शांति बहाली की अपील करते हुए कहा था कि लोग अफवाहों पर ध्यान नहीं दें और उपद्रवी तत्वों के उकसावे में भी न आएं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं के बयान और सपा के नेताओं के कृत्य अत्यन्त दुर्भाग्यपूर्ण हैं। राजनीतिक रोटी सेंकने के लिए सीएए के नाम पर ये दल लगातार भ्रम पैदा कर रहे हैं। खबर है कि योगी ने लखनफ से बाहर के अपने सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिये हैं। कई जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद हैं। पुलिस और प्रशासन हाई अलर्ट पर है।
Kanpur: People continue to hold protest against #CitizenshipAmendmentAct. ADG Prem Prakash says,"Situation is under control and additional forces have been deployed,today.40 people were arrested yesterday night. 2 casualties have happened and few injured are admitted to hospital" pic.twitter.com/4wmtlq0gdi
— ANI UP (@ANINewsUP) December 21, 2019
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हिंसक प्रदर्शनों में अब तक बिजनौर में दो, और संभल एवं फिरोजाबाद में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। जुमे की नमाज के बाद राज्य की राजधानी लखनऊ और अलीगढ़ में कोई हिंसक वारदात नहीं हुई।
UP DGP OP Singh: Till now, 218 people have been arrested in Lucknow. #CitizenshipActhttps://t.co/GHSvQ6Vxl4
— ANI UP (@ANINewsUP) December 21, 2019
फिरोजाबाद, भदोही, बहराइच, फर्रूखाबाद, गोरखपुर और संभल सहित लगभग 20 जिलों से हिंसा की खबरें हैं। हिंसा से प्रभावित अन्य जिले कानपुर, वाराणसी, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, हापुड़, हाथरस, बुलंदशहर, हमीरपुर और महोबा हैं।
लखनऊ, कानपुर, इलाहाबाद, आगरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, वाराणसी, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, बरेली, फिरोजाबाद, पीलीभीत, रामपुर, सहारनपुर, शामली, संभल, अमरोहा, मऊ, आजमगढ और सुल्तानपुर सहित कई बडे़ शहरों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गयीं।
अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को हिंसक भीड़ द्वारा पुलिस पर गोलियां चलाए जाने की भी खबरें हैं। राज्य के विभिन्न हिस्सों में छह पुलिसकर्मियों को गोली लगी है । एक घायल पुलिसकर्मी की हालत नाजुक है।