CAA-NRC जन जागरण अभियान: निर्मला सीतारमण का आज जयपुर दौरा, बीजेपी कार्यकर्ताओं को करेंगी संबोधित

By धीरेंद्र जैन | Published: January 5, 2020 06:53 AM2020-01-05T06:53:36+5:302020-01-05T06:54:11+5:30

भाजपा के प्रदेश महासचिव भजन लाल शर्मा ने बताया कि वित्त मंत्री जयपुर पहुंचने के बाद सांगानेर में नए कानून को लेकर जनजागरण अभियान का शुभारंभ करेंगी और उसके बाद पार्टी मुख्यालय पर संशोधित नागरिकता कानून पर जयपुर जिले के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगी। 

CAA-NRC Jan Jagaran Abhiyan: Nirmala Sitharaman to visit Jaipur today, will address BJP workers | CAA-NRC जन जागरण अभियान: निर्मला सीतारमण का आज जयपुर दौरा, बीजेपी कार्यकर्ताओं को करेंगी संबोधित

केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण। (फाइल फोटो)

Highlightsकेन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज जयपुर आ रही है। वे यहां सीएए और एनआरसी जनजागरण अभियान को संबोधित करेंगी।इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां के अलावा प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।

केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज जयपुर आ रही है। वे यहां सीएए और एनआरसी जनजागरण अभियान को संबोधित करेंगी। इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां के अलावा प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।

भाजपा के प्रदेश महासचिव भजन लाल शर्मा ने बताया कि वित्त मंत्री जयपुर पहुंचने के बाद सांगानेर में नए कानून को लेकर जनजागरण अभियान का शुभारंभ करेंगी और उसके बाद पार्टी मुख्यालय पर संशोधित नागरिकता कानून पर जयपुर जिले के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगी। 

जानकारी के अनुसार सीएए और एनआरसी के बारे में लोगों को बारीकी से जानकारी देने के लिए सरकार की ओर से जन जागरण अभियान की शुरुआत की जा रही है। उसी के तहत देश के विभिन्न शहरों में केंद्रीय नेताओं की अगुवाई में जन जागरण कार्यक्रमों की शुरुआत की जा रही है। इसी क्रम में वित्त मंत्री जयपुर आ रही हैं। 

(एजेंसी इनपुट के साथ)

भाजपा का कहना है कि जिस प्रकार कांग्रेस एवं अन्य विपक्षी दलों ने सीएए और एनआरसी को लेकर देश को गुमराह कर माहौल बिगाड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं, उसका उचित जवाब देने के लिए भाजपा ने भी अब व्यापक कार्यक्रम तैयार किया है। 

इसके तहत भाजपा नेता देश के विभिन्न शहरों में जन जन से सीएए और एनआरसी के बारे में विस्तार से चर्चा कर इन कानूनों की बारीकियों से अवगत कराएंगे।

 

Web Title: CAA-NRC Jan Jagaran Abhiyan: Nirmala Sitharaman to visit Jaipur today, will address BJP workers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे